जी हां ये चेतावनी है बीजेपी के सजग और सामाजिक विषयों पर मुखर रहने वाले नेताजी सुरेन्द्र शर्मा जी की। जिनकी चील सी नजर अटपटी घटनाओं पर रहती है और जैसे ही वे सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रहार करते हैं सैकड़ों लोग उनके साथ खड़े हो जाते हैं। अब बीते दो दिन की बात करें तो शिवपुरी के प्राचीन श्री सिद्धेश्वर मेला में आया टर्किश आइस्क्रीम वाला सभी को खटक रहा है। यह ठीक उसी तरह आइस्क्रीम खिलता है जैसे कुछ साल पहले पान वाला झटके, मटके और परेशान करने के बाद पान खिलाता था। खैर वो पान खिलाता था वो भी लड़कों को तो बात जाती रही लेकिन ये टर्किश युवतियों और वो भी एक ही वर्ग विशेष की युवतियों को हरकतों के साथ आइस्क्रीम खिला रहा है ये बात लोगों को नागवार गुजर रही है। आज इसी बात को लेकर जब बीजेपी नेता सुरेन्द्र शर्मा ने पोस्ट डाली तो वो देखते ही देखते कई लोगों ने शेयर की। कई लोगों ने तीखे कमेंट्स लिखे और इस दुकानदार को मेला से विदा करने की बात चल निकली है। हो सकता है जब तक खबर वायरल हो टर्किश टरका भी दिया जाए! 
सवाल ये कि क्या युवाओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है ?
शहर के समझदार लोगों को जहां दुकानदार पर गुस्सा आ रहा है वहीं बे युवतियों पर भी नाराजगी जाहिर कर रहे है कि आखिर वे उसकी दुकान पर जाती क्यों हैं। अगर रील बनाने का ही शोक है तो कोई और टेलेंट दिखाइए न ? लेकिन वास्तव में आजकल के युवा कुछ सुनने समझने को राजी नहीं है। उन्हें समझ क्यों नहीं आता कि जिन्होंने दुकान लगाई है उनके परिवार के लोग आखिर क्यों तमाशा बनने नहीं आते ?

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें