Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: द ग्रेट सिंधिया ने "दिशा" की मैराथन बैठक में लिए कई निर्णय, शिवपुरी जिला अस्पताल एवं राजमाता सिंधिया मेडिकल कॉलेज में 450 अतिरिक्त बेड की घोषणा, शिवपुरी-झांसी लिंक रोड निर्माण कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, भू-माफियाओं पर होगी कठोर कार्रवाई, शिवपुरी एयरपोर्ट निर्माण पर हुई व्यापक चर्चा"

रविवार, 18 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को करीब ढाई घंटे की मैराथन बैठक कलेक्ट्रेट में ली। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भागीदारी करते हुए  शिवपुरी में चल रही विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा की।बैठक में शिवपुरी शहर में पेयजल व्यवस्था, जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी सप्लाई, नेशनल पार्क में स्थित स्थलों का जीर्णोद्धार, नगर पालिका की अमृत 2.0 योजना, पीएम आवास योजना शहरी, सहकारी बैंक आदि के विषयों पर चर्चा की गई।
 केंद्रीय मंत्री एवं गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
*शिवपुरी एयरपोर्ट निर्माण को लेकर आशाजनक प्रगति
सिंधिया ने बताया कि शिवपुरी एयरपोर्ट के लिए आवश्यक भूमि आवंटन हेतु वन विभाग की स्वीकृति अपेक्षित है, जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है और शीघ्र ही पूर्ण की जाएगी।
*लघु सिंचाई एवं जल संरक्षण योजना से जनता को मिला लाभ
कोलारस क्षेत्र में ₹145 करोड़ की लागत से एक लघु सिंचाई परियोजना आरंभ की गई है, जिससे 25 गांव लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही, चांदपाठा झील के रिसाव को रोकने हेतु ₹71 करोड़ की परियोजना को स्वीकृति मिली है।
*महिला स्व-सहायता समूहों को मिलेगा समर्थन
स्व-सहायता समूहों से जुड़ी बहनों को सशक्त करने के लिए अडानी समूह के सीएसआर फंड का उपयोग किया जाएगा।
*शहर को शीघ्र ही सीवर की समस्या से मिलेगी निजात
सिंधिया ने स्पष्ट किया कि शिवपुरी की बहुप्रतीक्षित सीवर परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है। कलेक्टर, पीएचई विभाग और नगर पालिका मिलकर संयुक्त रूप से सर्वेक्षण करेंगे, जिसके पश्चात कार्य प्रारंभ होगा। साथ ही अमृत 2.0 के तहत पाइपलाइन का काम समय सीमा में नगर पालिका पूरा करें जिससे शहरवासियों की समस्या दूर हो।
*सिंचाई के लिए नई परियोजना
बिजरौनी क्षेत्र में ₹20 करोड़ की लागत से माइनर इरीगेशन परियोजना आरंभ की जाएगी, जिससे लगभग 450 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई संभव होगी।
*शिवपुरी-झांसी लिंक रोड जल्द होगा तैयार
उन्होंने जानकारी दी कि ₹25 करोड़ की लागत से बन रहा शिवपुरी-झांसी लिंक रोड अंतिम चरण में है और शीघ्र जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जल जीवन मिशन से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
*भू-माफियाओं के विरुद्ध करेंगे कड़ी कार्रवाई
सांसद सिंधिया ने निर्देश दिए कि भू-माफियाओं की गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए और प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करे। उ
नगरपालिका और पी एच ई की संयुक्त टीम द्वारा सीवर टेस्टिंग कराई जाए
शहर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सीवर लाइन प्रोजेक्ट पर काम किया गया है जिसमें अभी टेस्टिंग पूरा होना है। इसका 45 प्रतिशत फ्लो टेस्ट हुआ है। इसके संबंध में नगर पालिका सीएमओ और पी एच ई विभाग को संयुक्त टीम बनाकर काम करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने निर्देश देते हुए कहा कि शिवपुरी विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और कलेक्टर की निगरानी में नगर पालिका और पी एच ई की टीम एक सप्ताह में इस 45 प्रतिशत टेस्टिंग की रिपोर्ट दें। 
जिला अस्पताल के 400 बेड को बढ़ाकर 600 और राजमाता सिंधिया मेडिकल कॉलेज के 400 बेड को बढ़ाकर 650 किये जायेंगे
सांसद सिंधिया ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल के 400 बेड को बढ़ाकर 600 और राजमाता सिंधिया मेडिकल कॉलेज के 400 बेड को बढ़ाकर 650 किये जायेंगे। 
*पारदर्शिता के साथ होगा कॉपरेटिव बैंक फंड का उपयोग
सिंधिया ने यह भी कहा कि शिवपुरी को आवंटित ₹50 करोड़ की राशि का उपयोग पूर्ण पारदर्शिता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए किया जाएगा।
चांद पाठा का होगा जीर्णोद्धार 
जल संसाधन विभाग के तहत चांदपाठा डैम जो वर्ष 2021 में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके मरम्मत के लिए 71 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। संघटना डैम का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।जिससे क्षेत्र में 4500 हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई होगी। बिजरौनी बांध परियोजना की भी जानकारी ली।
 जल जीवन मिशन के तहत मड़ीखेड़ा, बसई और महुअर परियोजना पर काम किया जा रहा है, जिसमें प्रगति दिखना चाहिए। इसमें चरणबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश दिए। पहले इंटे वेल तैयार और बड़ी पाइपलाइन डाली जाए। उसके बाद गांव को पाइपलाइन से जोड़ा जाए। अक्टूबर से टेस्टिंग शुरू होकर 10 वर्षों के मेंटेनेंस बांड के तहत ग्रामीणों को जल आपूर्ति मिलेगी। इसमें पहले ही समय बढ़ाया गया है। अब समय सीमा में ही काम होना चाहिए।
माधव नेशनल पार्क में सेलिंग क्लब सहित कई स्थलों का होगा जीर्णोद्धार
माधव नेशनल पार्क पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जिसमें कई ऐसे स्थल है जिनके जीर्णोद्धार की आवश्यकता है। जिसमें 19 करोड़ से अधिक का व्यय आएगा। सेलिंग क्लब के जीर्णोद्धार के साथ ही कई स्थलों को रिनोवेट किया जाएगा।
 केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि नेशनल पार्क में जहां रेलिंग टूटी है उसे रिपेयर कराया जाए।जलकुंभी हटाने और करबला क्षेत्र और भुजरिया तालाब की सफाई के निर्देश दिए। करबला क्षेत्र में लोहे की जाली लगाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने सेलिंग क्लब भ्रमण, टाइगर सफारी आदि के लिए पर्यटकों से किए जा रहे चार्ज पर भी चर्चा की।
*जल्दी हो काम पूरा जिससे शहर की पेयजल समस्या दूर हो
नगर पालिका द्वारा अमृत 2.0 योजना में 39 किमी पाइपलाइन और ओवरहेड टैंक का कार्य दिसंबर तक पूरा होगा। सीएमओ द्वारा यह जानकारी दी गई । केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं जिससे शहरवासियों की पानी की समस्या दूर हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की भी समीक्षा की। अभी 1030 में से अभी 460 मकानों का कार्य पूर्ण हो चुका और 404 लोगों को उनके अधिपत्य पत्र जारी कर दिए गए है। बांसखेड़ी में बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर विकास को लेकर भी निर्देश दिए हैं। इसमें 5 फेज में काम किया जाना है।
15 दिन में सर्वे कर लिस्ट दें और विभाग द्वारा कैंप लगाकर काम किया किया जाए
बैठक में यह भी विषय उठाया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट की समस्या है। कई ग्रामों में अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर खराब है वहां नवीन डीपी और नए कनेक्शन की आवश्यकता है। इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी इसमें लोगों को चिन्हित करें। विभाग द्वारा खंभे से 30 मीटर की दूरी पर कितने कनेक्शन होना है यह चिन्हित किया जाए। गांव का लोड कितना है। जनसंख्या और कनेक्शन के अनुसार कितनी क्षमता की डीपी होना चाहिए और कितने लोग कनेक्शन लेना चाहते हैं। इसका सर्वे कर जन प्रतिनिधि विभाग को लिस्ट उपलब्ध कराए। विद्युत विभाग को उस गांव में जाकर कैंप लगाना है और कनेक्शन देना है। कोई भी गांव विद्युत विहीन नहीं रहना चाहिए। 
*वन भूमि पर अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश
शिवपुरी का बड़ा एरिया में वन भूमि है। वन भूमि में जहां कहीं भी अतिक्रमण है उसको चिन्हित करें। जनप्रतिनिधि भी इसमें भागीदारी करें और प्रशासन को जानकारी दें। प्रशासन पुलिस और वन विभाग द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए।बैठक में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, करेरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129