जानकारी के मुताबिक शिवपुरी निवासी हेमंत राठौर ने कलेक्टर को लिखित शिकायत की है। हेमंत का कहना है कि कृषि उपज मंडी शिवपुरी में प्याज की ट्रॉलियां सारी मंडी में बिकती हैं और सीधे गोदाम पर जाती हैं। इसका कोई रिकार्ड नहीं है। जबकि मंडी के अंदर धर्मकांटा लगा है। मंडी में प्याज की ट्रॉलियां बिकती हैं तो धर्मकांटे पर तुलकर जाना चाहिए। जिससे मंडी में रिकार्ड बना रहे कि मंडी के अंदर कितनी प्याज की ट्रॉलियां आईं और कितने क्विंटल माल आया। धर्मकांटे के हिसाब से प्याज खरीदी का पूरा टैक्स लिया जाए। मंडी में कोई रिकार्ड नहीं है कि मंडी में कितना माल आया और कितना माल गया। अगर ये माल कांटे पर तुले तो स्पष्ट पता चलेगा कि मंडी में कुल कितना माल आया है। कलेक्टर से मंडी टैक्स चोरी रोकने का आग्रह किया है।
ये बोले संयुक्त संचालक
प्याज की डाक हो रही है तो मंडी में ही तौल की व्यवस्था होनी चाहिए। धर्मकांटा होते हुए भी प्याज की ट्रॉलियां शिवपुरी मंडी में क्यों नहीं तुल रहीं, इसकी जांच कराएंगे। फार्मगेट एप मामले में भी हम कार्रवाई कर रहे हैं।
एसके कुमरे,
संयुक्त संचालक ग्वालियर
ये बोले मंडी सचिव विश्वनाथ जाटव
प्रश्न: कृषि मंडी में तोल कांटे हैं फिर भी ट्रॉली बाहर क्यों तुलने जा रही हैं?
जवाब: कृषि मंडी में आ रहे किसानों की अधिकता के चलते बाहर तौल होती है, जाम लगता है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
प्रश्न : आप मानते हैं कि इससे मंडी के राजस्व की हानि हो रही है?
उत्तर: ऐसा नहीं है हमारा स्टाफ लिखापढ़ी करता है।
प्रश्न: संयुक्त संचालक का कहना है मंडी में ही तोल होनी चाहिए बाहर हरगिज नहीं ?
उत्तर: सिर्फ शिवपुरी में नहीं बल्कि अन्य मंडियों में भी बाहर तौल की जाती है।
प्रश्न: पुरानी मंडी में किसानों को पेमेंट देने के लिए बुलाकर परेशान किया जा रहा है?

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें