8 करोड़ की एक स्कैल्प मिसाइल, 84 लाख का हैमर बम, 'ऑपरेशन सिंदूर' में इन महंगे और घातक हथियारों का इस्तेमाल
भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर SCALP मिसाइल, हैमर बम और कामिकाज़े ड्रोन से हमला किया। इन हथियारों की कीमत लाखों-करोड़ों में है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सेना ने चुन-चुनकर 9 स्थानों पर आतंकवादी शिविर को निशाना बनाया गया। इन आतंकी शिविरों पर सटीक हमलों के लिए तीनों सेनाओं ने बेहद शक्तिशाली हथियारों का इस्तेमाल किया है। सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में लंबी दूरी के हमलावर हथियारों का हुआ, जिनमें स्कैल्प क्रूज मिसाइल, हैमर प्रिसिजन बम और लोइटरिंग एम्युनिशन (गोला-बारूद) शामिल थे।
भारत की नारी शक्ति ने दुनिया को सुनाई 'ऑपरेशन सिदूंर' की कहानी
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसमें आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन की जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दी। 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम महिलाओं के सम्मान और आतंकवादियों को करारा जवाब देने का प्रतीक है। देशवासी आज जब सुबह-सुबह सोकर उठे तब टीवी चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर हमले की खबरें चल रही थीं। सैन्य बलों का 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर देश से लेकर दुनिया में चर्चा हो रही थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई को लेकर देशवासियों को भरोसा तो था लेकिन समय को लेकर स्थिति साफ नहीं थी। पहलगाम हमले के 15 दिन बाद यह इंतजार भी खत्म हो गया। सोशल मीडिया से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के साथ ही लोग खुशी का इजहार करते नजर आए।
भारतीय सैन्य बलों की तरफ से इस ऑपरेशन की जानकारी को लेकर खास तौर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कहानी सुनाने के लिए भारत ने अपनी दो महिला अधिकारियों को चुना। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की तरफ से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस ऑपरेशन से जुड़ी एक-एक जानकारी को दुनिया के सामने रखा।
दोनों महिला अधिकारियों की 'ऑपरेशन सिंदूर' पर मीडिया ब्रीफिंग उन आतंकवादियों को करारा तमाचा है, जिन्होंने पहलगाम में धर्म के आधार पर हत्याएं कीं। इसके साथ ही यह उन लोगों के लिए भी साफ सन्देश है जो इस घटना के बाद देश में हिन्दू-मुसलमान करने में जुटे थे। सरकार ने इसके साथ ही संदेश दिया कि पाकिस्तान वालों तुम्हारें यहां से अधिक सलमान हमारे मुल्क में हैं। हमें अपने यहां के मुसलमानों की वतनपरस्ती पर हमें नाज है। दोनों सेना अधिकारियों ने पाक अधिकृत कश्मीर के 5 आतंकी शिविरों के साथ ही पाकिस्तान के चार लश्कर और जैश के आतंकी शिविरों को तबाह करने की जानकारी दी।
कमजोर नहीं है भारत की महिलाएं
भारत ने पहले आतंक के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपने ऐक्शन को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया। सिंदूर प्रतीकात्मक रूप से महिलाओं से जुड़ा है। हिंदू महिलाएं अपने सुहाग के प्रतीक के रूप में सिंदूर का इस्तेमाल करती हैं। पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने देश की मां-बहन और बेटियों के सामने उनके बेटे, भाई और पतियों की हत्या की उसका जवाब से दुनिया को संदेश देना जरूरी थी। ऐसे में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम रख महिलाओं के सिंदूर उजाड़ने वालों को सबक सिखाने के साथ ही दुनिया के सामने अपनी दृढ़ता और प्रतिबद्धता की मिसाल भी पेश की।
हमने खोया अपना वीर जवान
पाकिस्तान की गोलीबारी में पलवल का जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गया, कल उनका पार्थिव शरीर उनके पेतृक गांव लाया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्टिव हो गए मोदी के 'जेम्स बॉन्ड'
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया। एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिका, रूस, चीन और सऊदी अरब समेत कई देशों के अपने समकक्षों को इस कार्रवाई से अवगत कराया। डोभाल ने स्पष्ट किया कि यह कदम आतंकवाद के खिलाफ उठाया गया है। आतंकियों और आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर टारगेटेड स्ट्राइक के तुरंत बाद, एनएसए अजीत डोभाल ने कई देशों के अपने समकक्षों से बात की।
चीन के वांग यी से भी कॉन्टेक्ट
डोभाव ने यूएस एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो, यूके एनएसए जोनाथन पॉवेल, सऊदी एनएसए मुसैद अल ऐबन, यूएई एनएसए शेख तहनून, यूएई के एनएससी के महासचिव अली अल शम्सी और जापान के एनएसए मसाटाका ओकानो शामिल थे। डोभाल ने रूसी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर्गेई शोइगू को भी भारत की स्ट्राइक के बारे में अवगत कराया। इसके अतिरिक्त डोभाल चीन के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल बोने के कूटनीतिक सलाहकार के साथ भी संपर्क स्थापित किया गया। एनएसए डोभाल ने अपने समकक्षों को की गई कार्रवाई और निष्पादन के तरीके के बारे में जानकारी दी। साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर बातचीत की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें