
#धमाका_न्यूज: बाइक सवार तीन बदमाशों ने पति के साथ शादी में जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीना, महिला गिरी, घायल
शिवपुरी। भौती थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक अन्य बाइक पर सवार होकर पति के साथ शादी में जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया, महिला बाइक से नीचे गिर गई, जिससे उसके सिर और हाथ में चोट आई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जो बदमाशों की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार ग्राम सिलानगर निवासी राजू लोधी अपनी पत्नी रूपवती के साथ बाइक से शादी समारोह में जा रहा था। रात करीब 8:30 बजे धाय महादेव रोड पर नयागांव सहराना के पास तीन युवक बाइक पर आए। उन्होंने रूपवती के गले से मंगलसूत्र छीना और फरार हो गए। इस दौरान रूपवती बाइक से गिर गईं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें