Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया पवा की रेपी नदी पर 546.16 लाख रुपये की लागत से बने पुल का लोकार्पण

रविवार, 18 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
क्षेत्र के गांवों और दिलों को जोड़ने का प्रतीक है यह पुल - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
पोहरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले में रेपी पवा नदी पर बने 150 मीटर लंबे पुल का लोकार्पण किया। यह पुल क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम है, जिसकी कुल लागत 546.16 लाख रुपये है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह पुल केवल पवा का पुल नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के गांवों और दिलों को जोड़ने का प्रतीक है। इस पुल के निर्माण से पूर्व में 70 किलोमीटर की दूरी को घटाकर मात्र 12 किलोमीटर कर दिया गया है, जिससे कोलारस, पोहरी और शिवपुरी के बीच आवागमन सुगम हुआ है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दो टापुओं को जोड़ने का कार्य भी इसी परियोजना के अंतर्गत पूरा हुआ है। साथ ही आसपास के सभी गांवों को एक "मोती माला" के रूप में जोड़कर एकता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त
किया गया है।उन्होंने यह भी घोषणा की कि यह तो केवल शुरुआत है शीघ्र ही सोनपुरा और कटीला पुल का निर्माण कार्य शुरू किया
जाएगा। इसके अलावा कोलारस को बमोरी से जोड़ने के लिए एक नया पुल भी बनाया जाएगा।
माधवराव सिंधिया परियोजना के अंतर्गत 5 बड़े बांधों की योजना
है। माधवराव सिंधिया वृहद सिंचाई परियोजना के तहत शिवपुरी जिले के 430 गांवों की 1,39,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। वहीं, गुना और शिवपुरी जिलों के 1100 गांवों की 2,75,000 हेक्टेयर भूमि को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 20 उपकेंद्र (सब स्टेशन) स्थापित किए गए हैं, जबकि सामान्यतः केवल 3 की अनुमति होती है। पूरे गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में कुल 120 उपकेंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें सर्वाधिक कोलारस में हैं।
इसके साथ ही खरई क्षेत्र में अदानी समूह द्वारा 2500 करोड़ रुपये की लागत से एक नई फैक्ट्री की स्थापना की जाएगी, जिससे रोजगार के अवसरों में भारी वृद्धि होगी।उन्होंने कहा कि आज यह पुल केवल एक संरचना नहीं, बल्कि विकास की एक मजबूत नींव है, जो हर गांव और हर हृदय को जोड़ने का कार्य करेगी।
कार्यक्रम में कोलारस विधायक महेंद्र यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव,नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कोलारस जनपद अध्यक्ष भारत सिंह चौहान, पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व अध्यक्ष राजू बाथम सहित ग्राम सरपंच आदि उपस्थित थे।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129