Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: "मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे, मैं तो सिंधिया से भी नहीं डरा", ये कहने वाले पूर्व विधायक डग्गी राजा गिरफ्तार

मंगलवार, 13 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
अशोकनगर। जुबान अगर फिसली तो जेल पहुंचा सकती है कुछ ऐसा ही हुआ है अशोकनगर चंदेरी के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा के साथ जिनके एक आपत्तिजनक बयान के बाद दर्ज केस को लेकर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। डग्गीराजा ने धमकी भरे अंदाज में कहा था, मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे। मैं तो सिंधिया से भी नहीं डरा। उनकी इस बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद यादव समाज के करीब 35 लोगों ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई थी। वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है।
एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि पुलिस सुबह से ही चौहान के घर के बाहर तैनात थी। इस दौरान वह मौका पाकर घर से बाहर निकल गए। पुलिस ने पीछा किया और शिवपुरी जिले के बामोर कला थाना क्षेत्र के बरतूला गांव से उन्हें पकड़ लिया। उनको एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उन्हीं की जुबानी सुनिए क्या फांके थे
एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से बात करते कह रहे हैं कि एक बात बता बली सिंह, लड़ेरी की भूल गओ, जब चुनाव लड़ो तो, सही केह, अपन अपनो परिवार हैगो एक। एक बात बता मंडी में हमने धीरज को हराओ तो तुम्हे जिताओ तो। मेरी बात सुनो हम कितऊ गलत बोले टोक दिए।
जब यादव चढ़ रहे थे लढ़ेरी में, मैंने का कई थी कि "एक-एक गोली में छह-छह यादव मर जे है"। का कई ती कि अगर बली सिंह में हाथ लगा दओ तो "एक-एक गोली में छह-छह यादव मर जे है"। "यादव हो तो यादव सुन ले...।
साथ ही कहा कि हम सिंधिया से नहीं डराने, बली सिंह हम कौन से डरा हैं। हम तो सुनो नेतागिरी से मूंढ़ से कफन बांधे। एक बात सुनो हिरावल, सकवारा और बडैरा आज तीन पंचायत बन गई। इमरत सिंह के माय 50 साल लोधी फार्म भरने नहीं जा पाओ।
यादव समाज ने कहा, विवाद हो सकता
यादव समाज के लोगों ने शिकायत में कहा गया है कि पूर्व विधायक का बयान यादव समाज के साथ-साथ लोधी और ठाकुर समाज के बीच भी तनाव पैदा कर सकता है। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद पूर्व विधायक ने वीडियो जारी कर यादव समाज से हाथ जोड़कर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि ये शब्द मेरे नहीं थे। बातचीत के दौरान गलती से कह दिया।
ये मेरे शब्द नहीं, बोले बयान me
पूर्व कांग्रेस विधायक गोपाल चौहान ने यादव समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं चार बार जनपद अध्यक्ष और तीन बार विधायक रहा हूं। हमेशा मुझ पर यादव समाज का आशीर्वाद रहा है। मुझे वीडियो के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है।
दो दिन पूर्व बली सिंह सरपंच का तीन ट्रक गेहूं प्रशासन ने जब्त किया है। उसे ऐसा लगा कि यह मैंने जब्त कराया है। बली सिंह एक दिन कुंवरपुर में मिला और नॉर्मल बातचीत कर रहा था। मुझे नहीं पता था कि वह किस प्रकार की वीडियो बना रहा है।
वहां पर मैंने कहा था देखो बली सिंह जी। मैंने आपकी हमेशा मदद की है। आपका नडेरी गांव में झगड़ा हुआ था। उस समय मैंने आपकी जान बचाई थी। जब आपने यह कहा था कि मैं गोली मार दूंगा, मेरी एक-एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे। "गलती से वो मेरे शब्द से निकल गया। उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन यह शब्द बली सिंह के थे। वहां अगर ये मेरे शब्द होते तो लोग मुझे पीटते।
धाराओं को बढ़वाने 15 मई को करेंगे आंदोलन सोमवार को श्री कृष्णा संस्थान में यादव समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुलिस द्वारा दर्ज की गई सामान्य धाराओं की एफआईआर से समाज संतुष्ट नहीं है। इसलिए 15 मई को समाज के सभी लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य पूर्व विधायक के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराना है।
एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करेगी
एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई। मामला कुछ दिन पहले का है जब चौहान ने एक कार्यक्रम में यादव समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि एक-एक गोली से 6-6 यादव मारेंगे।
इस बयान से यादव समाज में रोष था। उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई और अगले ही दिन गिरफ्तारी हुई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चंदेरी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129