उक्त बयान मंत्री शाह ने सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। इसमें वह ये भी कह रहे हैं कि मोदी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए काम कर रहे हैं। शाह ने यह भी कहा कि उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।
शाह बोले- मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। मजीन के अंदर गाड़ दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।
शाह बोले- भाषण को गलत संदर्भ में न देखें वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI से कहा-प्रधानमंत्री ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखें। कुछ लोग इसे अलग संदर्भ में देख रहे हैं। वो हमारी बहनें हैं और उन्होंने पूरी ताकत से सेना के साथ मिलकर काम किया है।
मंत्री पद तक गवा चुके हैं शाह
2013 विधानसभा चुनाव से पहले विजय शाह ने झाबुआ में एक कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। उस वक्त वे शिवराज सरकार में मंत्री थे। टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद उनसे पार्टी ने इस्तीफा ले लिया था।
राहुल गांधी अविवाहित होने पर भी की थी टिप्पणी
सितंबर 2022 में विजय शाह ने राहुल गांधी के अविवाहित होने पर टिप्पणी की थी। उन्होंने खंडवा में एक सभा में कहा था 50-55 साल की उम्र होने पर भी शादी न हो तो लोग पूछने लगते हैं कि लड़के में कुछ कमी है क्या?
विद्या बालन ने रात में मिलने से मना किया तो शूटिंग रुकवाई
नवंबर 2023 में बालाघाट में शूटिंग करने आई अभिनेत्री विद्या बालन से शाह ने रात में मिलने की इच्छा जाहिर की थी। इस पर विद्या बालन ने आपत्ति की थी। इसके बाद शाह ने वन अमले के जरिए फिल्म की शूटिंग रुकवा दी। मामला राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा तो शाह और वन विभाग को बैकफुट पर आना पड़ा।
ऑपरेशन सिंदूर की दी थी जानकारी
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ प्रेस ब्रीफ में भारत के पाकिस्तान पर किए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी थी। दोनों ऑफिसर्स ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी कहानी बताई। कर्नल सोफिया आर्मी कम्युनिकेशन एक्सपर्ट हैं।
एमपी के छतरपुर में हुआ था कर्नल सोफिया का जन्म
कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म छतरपुर के नौगांव में रंगरेज मोहल्ले में 12 दिसंबर 1975 को हुआ। उन्होंने 5वीं तक की पढ़ाई नौगांव के शासकीय जीटीसी प्राथमिक स्कूल से की। नौगांव में उनके चाचा का परिवार रहता है। आर्मी रिटायर्ड उनके चाचा वली मुहम्मद कहते हैं, सोफिया को बचपन से हथियारों का शौक था। कहती थी, आर्मी जॉइन करूंगी।
जब सोफिया ने पढ़ाई पूरी कर ली थी, तब उसने कहा था कि उसे आर्मी जॉइन करना है।मेरे छोटे भाई ने इसके लिए मना कर दिया था, लेकिन मैंने बेटी को देशसेवा के लिए जाने दिया। उसने सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। अगर सरकार मौका देती है तो मैं आज भी पाकिस्तान में जाकर आतंकवादियों को खत्म करने का काम करूंगा।
मां हलीमा कुरैशी ने कहा, बेटी ने बहनों और माताओं के सिंदूर का बदला ले लिया है। सोफिया पिता और दादा के पदचिह्नों पर चलना चाहती थी। बचपन में ही कहती थी कि सेना में जाना है।
कांग्रेस बोली- मंत्री शाह और विधायक उषा को बर्खास्त करें
मंत्री विजय शाह के बयान के बाद कांग्रेस ने कहा, जिस भाजपा और आरएसएस ने 50 साल तक अपने मुख्यालय में तिरंगा नहीं फहराया, उनका भारतीय ध्वज के प्रति कितना सम्मान है, यह तो पूरा देश जनता है। अब वही भाजपा पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है।
मंत्री विजय शाह विधायक की उपस्थित में ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाली और देशभर में प्रशंसा पा रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। विधायक महोदया उनके भाषण की मंच पर प्रशंसा भी करती है। भाजपा की यह कैसी घृणित और दूषित मानसिकता है।
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल करते हुए कहा, मंत्री विजय शाह का यह बयान क्या भाजपा सरकार के इशारे पर दिया गया है। अगर नहीं तो शाह के साथ विधायक उषा ठाकुर पर तुरंत कार्रवाई कर बर्खास्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें