Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: गोविंद हार्डवेयर झांसी तिराहा के सामने आम रोड पर खड़े मिले 6 ट्रैक्टर ट्राली चालकों पर ठोका जुर्माना, ट्रैफिक पुलिस ने 6 हजार वसूले

सोमवार, 26 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। यातायात पुलिस ने आज गोविंद हार्डवेयर झांसी तिराहा के सामने आम रोड पर लगने वाले ट्रैक्टर ट्राली चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। यहां आम रोड पर ट्रैक्टर खड़ा करके जाम की स्थिति निर्मित की जा रही थी। इसमें 6 ट्रैक्टरों पर एक- एक हजार के जुर्माना किया गया। कुल जुर्माना ₹6000 किया गया। भविष्य के लिए भी हिदायत दी गई 
कि अगर फिर से यह स्थिति निर्मित होगी तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उक्त सड़क पर बीते कई सालों से इसी तरह जाम की स्थिति निर्मित की जाती रही है। ट्रैफिक पुलिस कभी कभी जुर्माना करती है लेकिन न सिर्फ गोबिंद हार्डवेयर बल्कि उसी के आसपास और सड़क की दूसरी तरफ, एसबीआई शाखा के पास झांसी तिराहा पर भी हर दिन जाम के हालात बनते हैं। आज जहां कारवाई की