#धमाका_बड़ी_खबर: बाल बाल बची 227 जान, दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 को बिजली गिरने से तेज टर्बुलेंस (झटकों) का सामना करना पड़ा, अगला हिस्सा डैमेज
दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 में आज उस समय हड़कंप मच गया जब विमान को बिजली गिरने से तेज टर्बुलेंस (झटकों) का सामना करना पड़ा। यह घटना तब हुई जब विमान श्रीनगर के आसमान में था और वहां तेज हवाएं, भारी बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी। फ्लाइट में कुल 227 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। सौभाग्य से, सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। खराब मौसम के चलते पायलट ने तुरंत आपातकालीन लैंडिंग का फैसला लिया। देखा तो विमान का अगला हिस्सा डैमेज हो चुका था, यानि यात्री पायलट की सूझबूझ से बाल बाल बच गए।और विमान को सुरक्षित तरीके से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतार दिया। घटना के समय फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने अचानक तेज झटके महसूस किए। कई लोग डर गए और घबराहट की स्थिति बन गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सीट से उठ नहीं पा रहे थे और कुछ यात्री सहमे हुए थे। इंडिगो ने इस घटना पर बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा कि 'हमारी फ्लाइट 6E-2142 को खराब मौसम के कारण टर्बुलेंस और बिजली गिरने की स्थिति का सामना करना पड़ा। विमान को तुरंत उड़ान से हटाकर तकनीकी जांच की जा रही है। सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।'
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें