कोलारस। प्रदेश शासन के मंशानुरूप जिले के कोलारस विकासखंड अंतर्गत आने वाले पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरई तेंदुआ में 20 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका समापन आज 21 मई को विद्यालय परिसर में जनपद सदस्य पदम सिंह धाकड़, सरपंच भबूति बाई व भाजपा मंडल अध्यक्ष कुवेर सिंह धाकड़ के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
समर कैम्प की विस्तृत जानकारी देते हुए पीएमश्री विद्यालय के प्रचार्य रामनिवास जाटव ने बताया कि 20 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन 1 मई से आज 21मई को आयोजित किया गया। जो प्रतिदिन सुबह 8 बजे 11 बजे तक आयोजित किया जाता रहा। जिसमें कक्षा 3 से 12 वी कक्षा तक के 100 छात्र छात्राओं ने इस समर कैम्प में बढ़ चढ़कर भागीदारी की। शिविर में बच्चों को चित्रकला, डांस, भाषा ज्ञान, अंग्रेजी स्पीकिंग सहित अन्य खेलकूद गतिविधियों को सिखाया गया। इस समर कैम्प में बच्चों को रामनिवास जाटव, राजेन्द्र लोधी, प्रज्ञा जोगेकर,शेखर जाटव ने विशेष सहयोग दिया। इस कैम्प में सहभागिता करने वाले बच्चों को आमंत्रित अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र दिए गए।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें