ग्वालियर। शिवपुरी जिले के अग्रणी व्यावसायिक संस्थान निष्का सेल्स के लगातार बढ़ते कदम जन हितैषी साबित हो रहे हैं। अभी हाल ही में एक आउट लेट खेड़ापति मंदिर के पास ग्वालियर में उद्घाटित हुआ था। जिसके बाद अब ग्वालियर में ब्लू स्टार एयर कंडीशनर्स के ब्रांड शॉप का भव्य शुभारम्भ 07 मई 2025 को शाम 05 बजे राम मंदिर के सामने, कैलाश टॉकीज के पास डायमंड टॉवर ग्वालियर में उद्घाटित होने जा रहा है। दीपेश अग्रवाल ( निष्का सेल्स ) शिवपुरी वालों की इस ब्ल्यू स्टार ब्रांड स्टोर पर लगभग 150 से अधिक मॉडल्स का एक साथ डिस्प्ले होगा। साथ ही फ्लैगशिप मॉडल्स उपलब्ध रहेंगे, साथ ही कम से कम बिजली खर्च वाला मॉडल्स भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा पेस्ट्री और केक काउंटर, आइस क्यूब मशीन, कैसेट और टावर एसी खास आकर्षण होंगे। फर्म के संचालक दीपेश अग्रवाल ने कहा कि ग्राहकों के सहयोग, विश्वास और स्नेह के बलबूते पर हम लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं और हमारा उद्देश्य है कि ग्वालियर चम्बल संभाग के ग्राहक अब किसी भी खरीदारी के लिए इंदौर, दिल्ली आदि स्थान पर न जाते हुए निष्का सेल्स के आउट लेट पर आएं और बेहद आकर्षक दाम पर, जीरो % फाइनेंस, उपहार जैसी सौगात के साथ ब्ल्यू स्टार के उत्पाद घर लेकर जाएं। साथ ही शुभारंभ के अवसर पर 40%* तक की छूट भी 2000/-क्रेडिट कार्ड से एसी खरीदने पर दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें