Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया आए शिवपुरी, जिला चिकित्सालय में मरीजों, स्टाफ से की आत्मीय भेंट, व्यवस्थाओं और संसाधनों की कमी को लेकर कहा, "प्लान तैयार करके कल तक बताएं, सीएमएचओ और सिविल सर्जन को दिए निर्देश"

शनिवार, 17 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। लाखों दिलों के महाराज, केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को चिलचिलाती धूप में दोपहर ढाई बजे शिवपुरी आए। अपने शिवपुरी भ्रमण की शुरुआत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला अस्पताल पहुंचकर की। विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं संसाधनों को लेकर चर्चा की, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किया जा सके। इस अवसर पर मौजूद जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार की मौजूदगी में सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर एवं सिविल सर्जन डॉ बी एल यादव से कहा कि जिला चिकित्सालय में जिन व्यवस्थाओं और संसाधनों की कमी है उनका "प्लान तैयार करके कल तक बताएं।
भीड़ नियंत्रित करने के दिए nirdesh
कुछ समय से जिला अस्पताल में पास सिस्टम प्रारंभ करने से चोरी की घटनाएं कम हुई है और सुरक्षात्मक वातावरण बढ़ा है। अनावश्यक भीड़ नियंत्रित हुई है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक मरीज के साथ एक या दो अटेंडर ही रहे। ऐसी व्यवस्था निर्मित करें।  
ऐसे क्रिटिकल एरिया जहां पूरा टाइम लाइट की आवश्यकता है। इसे आइडेंटीफाई करें और वहां परमानेंट जनरेटर होना चाहिए। अस्पताल के लिए बिल्डिंग की जरूरत है उसका प्लान तैयार करें। इसमें एक विकल्प है पुरानी क्षतिग्रस्त बिल्डिंग है उसके स्थान पर वहां न्यू बिल्डिंग बनाई जा सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी चिकित्सकों द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है। इसी प्रकार काम करते रहें। सिविल सर्जन डॉ यादव ने बताया कि 1958 में इस चिकित्सालय की शुरुआत हुई और धीरे धीरे सुविधाओं का विस्तार हुआ है। आज सीसीटीवी कैमरा से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। पानी के लिए नए वॉटर कूलर लगाए गए हैं। नए 32 एसी लगे हैं।
अटेंडर के लिए सिटिंग एरिया बढ़ाया गया है। महिलाओं की निजता को ध्यान रखते हुए 12 ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर बने हैं। निशुल्क दवा वितरण केंद्र का विस्तारीकरण, नवीन आयुष्मान सेंटर,रोगी कल्याण समिति आदि की कार्यप्रणाली पर चर्चा की। नवाचार के तहत आंतरिक परिवहन में ई रिक्शा का उपयोग किया जा रहा है जिससे सामग्री को पहुंचाया जाता है।
ये कमियां लाई गई सामने 
सिविल सर्जन ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सालय की क्षमता को 400 बिस्तर से बढ़ाकर 600 विस्तरीय किया जाए। मल्टी स्किल्ड वर्कर ग्रुप डी के 62 पद स्वीकृत हैं परंतु एक भी पद भरा नहीं है। शव वाहन, एम्बुलेंस, जेनरेटर की आवश्यकता बताई। हालांकि इन सभी का प्लान महाराज ने कल तक देने को कहा है। कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, विधायक देवेंद्र जैन, प्रीतम लोधी, महेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम आदि मौजूद थे। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129