एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ की अगुवाई में गठित जांच टीम ने चौंकाने वाले खुलासे किए। रिपोर्ट के अनुसार, 40 लोगों के खातों में 1 करोड़ 4 लाख 42 हजार 763 रुपए का फर्जी भुगतान किया गया। इनमें से 18 लोगों को अकेले 68 लाख 77 हजार 121 रुपए ट्रांसफर हुए। वहीं, अन्य 8 लोगों के खातों में 6 लाख 19 हजार 274 रुपए भेजे गए।
सहायक और लेखापाल की भूमिका संदिग्ध जांच में सहायक ग्रेड 3 ओमकार सिंह ध्रुवे के खाते में विभागीय बैंक खाते से 6 लाख 3 हजार 199 रुपए ट्रांसफर किए गए। लेखापाल सुखनंदन रसगैंया को भी अक्टूबर 2020 में 24 हजार 200 रुपए का वेतन अतिरिक्त रूप से दिया गया। कुल मिलाकर अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 81 लाख 23 हजार 728 रुपए की गड़बड़ी सामने आई है।
चार कर्मचारी सस्पेंड, BEO पर भी कार्रवाई की तैयारी
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि गणक सुखनंदन रसगैंया, सहायक ग्रेड 2 गिरेन्द्र कुमार कघरिया, सहायक ग्रेड 3 ओमकार सिंह ध्रुवे और माध्यमिक शिक्षक यशपाल सिंह बघेल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। वहीं बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी के निलंबन की संस्तुति कर दी गई है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि यह घोटाला और बड़ा हो सकता है। मामले में विस्तृत जांच जारी है और अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें