Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: छात्र छात्राओं के कैरियर मार्गदर्शन के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया

गुरुवार, 15 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
नरवर। शासकीय महाविद्यालय नरवर में जनभागीदारी समिति की तरफ से छात्र छात्राओं के कैरियर मार्गदर्शन के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया !
इस कार्यक्रम में करेरा के एसडीओपी श्री शिव नारायण जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री Mukesh Kumar Khatik जी एवं नरवर तहसीलदार प्श्री Amit Dubey ji उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति अध्यक्ष धीरज गुप्ता द्वारा की गई !
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई !
इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नवल किशोर जी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत भाषण देकर स्वागत किया! कार्यक्रम में नरवर के नवीन तहसीलदार श्री संतोष धाकड़ जी द्वारा अपने जीवन में किस तरह सफलता हासिल की उसके बारे में छात्रों को बताया ,विशेष अतिथि श्री मुकेश खटीक जी द्वारा छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया ! नरवर तहसीलदार श्री अमित दुबे जी द्वारा पहले ही अटेम्प्ट में SI एवं PSC का एग्जाम क्लियर किया था तो छात्रों को किस तरह तैयारी करना है इस संबंध में विस्तृत से समझाया , जन भागीदारी समिति अध्यक्ष धीरज गुप्ता द्वारा छात्रों को जीवन में सफल होकर इस मुकाम पर पहुंचने की प्रेरणा दी ,की महाविद्यालय उन्हें अतिथि के रूप में आमंत्रित करें ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओपी करेरा द्वारा छात्रों से विस्तृत चर्चा की एवं अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया ,साथ ही गुरु शिष्य की एक कहानी के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया, कार्यक्रम में स्मृति स्वरूप सभी छात्रों को धीरज गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक "इतिहास विरासत एवं प्रकृति का संगम नरवर" भेंट की गई एवं उन्हें भविष्य में नरवर के प्रति उनकी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य के निर्वहन के बारे में बताया ! कार्यक्रम के समापन पर नरवर तहसीलदार श्री अमित दुबे जी विदाई समारोह रखा गया !
कार्यक्रम के अंत में फाइनल ईयर के छात्रों के साथ सभी प्रोफेसर एवं जनभागीदारी समिति के सभी सदस्य, अतिथिगण का एक ग्रुप फोटो लिया गया !
कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति के सभी साथी श्री Ramlakhn Kushwah जिला पंचायत सदस्य,श्री Brajesh Singh Foji (सरपंच सोनहर),श्री राजेंद्र फौजी नरवर , श्री Vishal Chaurasiya श्री Prateek Sharma शर्मा श्री पवन सिंह बैश कु Somya Jain श्री अरुण पहाड़िया, श्री Monty Agrawal श्री Prashant Tripathi श्री Vijay Babbar , श्री मयंक लक्ष्कर,एवं फाइनल ईयर के लगभग 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए!
 कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रूपेश श्रीवास्तव,श्री रामनरेश सर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री विशाल चौरसिया द्वारा किया गया !
कार्यक्रम के सभी फोटोग्राफ्स नरवर शिवपुरी के प्रसिद्ध फोटोग्राफर श्री Samar Ali जी द्वारा लिए गए !

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129