स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी के महासचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 से 17 मई 2025 को मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते संघ MPSKA-KIO द्वारा इंदौर में, MP राज्य स्तरीय सब जुनियर, क्रेडिट, जुनियर कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिवपुरी के डांडे मार्शल आर्ट अकादमी से पांच कराते खिलाड़ियों का फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर चयन हुआ
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम रिधिमा डांडे, हर्षिता मांझी, दिवित गोयल, रुद्र प्रताप सिंह परमार, नैतिक बघेल, शिवपुरी टीम 15 मई को, कोच हितेंद्र सिंह डांडे एवं मेनेजर चंद्रदीप सिंह डांडे के साथ राईन गगन बस से शिवपुरी से इंदौर रवाना होगी, सभी खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री वीरेंद्र वर्मा, जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे एवं कुलदीप डांडे, समीर प्रजापति एवं डांडे मार्शल आर्ट अकादमी के समस्त पदाधिकारियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें