शिवपुरी। राजा मानसिंह कला संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर के षष्ठम दीक्षांत समारोह में बीते रोज मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा श्री तिरुपती कला संगीत महाविद्यालय शिवपुरी के छात्रों को स्वर्ण पदक एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें महाविद्यालय की गायन बैचलर डिग्री की छात्रा सलोनी जैन को तीन स्वर्ण पदक , भरतनाट्यम बैचलर डिग्री की छात्रा छाया वैस को एक स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के 12 विद्यार्थियों का प्रवीण्य सूची में चयन हुआ । जिसमें फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के बैचलर डिग्री के छात्र सत्यम शर्मा को चित्रकला पेंटिंग में प्रथम स्थान , श्रद्धा वडनेरकर, खुशबू भार्गव, नीतू धाकड़, यशु श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, महेंद्र सकवार, ,सौम्या अग्रवाल, पंकज मौर्य ,सत्यम झा, इत्यादि छात्रों ने भी दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रमाण पत्र प्राप्त किये ।
आचार्य पं. पराक्रम जैमिनी प्राचार्य श्री तिरुपती कला संगीत महाविद्यालय ने बतायाकि महाविद्यालय विगत 15 वर्षों से भारतीय शास्त्रीय संस्कृति कला, शास्त्रीय संगीत कला, शास्त्रीय नृत्य कला, शास्त्रीय ललित कला के संरक्षण संवर्धन के लिए कार्यरत है ।
सभी छात्रों ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन किया। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें