जानकारी प्रशासन को दी। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और पड़ताल की तो पता चला कि यह कोई डरावनी वस्तु नहीं बल्कि मौसम विभाग का एयर बैलून है, जो मौसम के परीक्षण के लिए काम आता है और उसे आसमान में छोड़ा जाता है। यह बैलून भी आगरा की कंपनी ने श्योपुर से छोड़ा था। जो शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च ग्राम में शनिवार को नदी में गिरा। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और इस एयर बैलून को अपने कब्जे में लिया। अपर कलेक्टर दिनेश चंद शुक्ला ने बताया कि यह मौसम परीक्षण की नियमित प्रक्रिया के तहत एयर बैलून छोड़ा गया था कोई भारी वस्तु नहीं गिरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें