ग्वालियर। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज 4 मई को अपने आधिकारिक दौरे पर ग्वालियर, मध्यप्रदेश पहुंचेंगे। दौरे का मुख्य आकर्षण राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होने वाला संवाद कार्यक्रम होगा, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रोफेसरों और छात्रों से बातचीत करेंगे।
यह सत्र नवाचार, युवा नेतृत्व और कृषि शिक्षा में प्रगति जैसे विषयों पर संवाद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपराष्ट्रपति के साथ मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें