शिवपुरी। सरकारी कर्मचारियों के जीवन में अपनी सेवा से निवृत्त होना जीवन का अहम हिस्सा होता है। सेवा निवृत्त होने के बाद जीवन की दूसरी पारी शुरू हो जाती है जिसे समाजसेवा व समाज के उत्थान में लगानी चाहिए । उक्त बात शहर के निजी होटल में आयोजित शासकीय प्राथमिक विद्यालय मड़ीखेड़ा में पदस्थ सहायक शिक्षिका मीना दुबे ने अपने रिटायरमेंट स्वागत सम्मान समारोह में कही।
कार्यक्रम के पूर्व माँ सरस्वती का पूजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती दुबे ने आगे कहा कि विद्यालय में बच्चे कच्चे घड़े जैसे आते है जिन्हें आकार देकर सुंदर बनाना शिक्षक का कार्य होता है।
उन्होंने बताया कि उनकी पहली पोस्टिंग गुना जिले के चाचौड़ा में हुई जहां वे 7 वर्षो तक पदस्थ रही इसके बाद दूसरी पोस्टिंग कोलारस विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मड़ीखेड़ा में हुई जहां वे 23 वर्ष तक पदस्थ रही और सेवानिवृत्त हुई। इस मौके पर खरई संकुल पीएमश्री विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामनिवास जाटव, घनेन्द्र वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, आरएस शर्मा, चन्द्र प्रकाश दुबे, उमेश, सुनील, राजेश शर्मा, महेश पांडेय, सुषमा, ऋषि, मानसी पाण्डेय , संतोष व्यास, रेखा व्यास, दयाशंकर, प्रियंका मिश्रा, सुधा, राजेन्द्र कटारा, कल्पना सोनी, विनोद श्रीवास्तव, वीरेंद्र रावत, बालू राम,श्री वैश्य , राजेश सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक व परिजन शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें