शिवपुरी में होटल पी.एस. रेजीडेंसी में 03.05.2025 को एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें गैर-कारपोरेट संस्थाओं की वित्तीय रिपोर्टिंग पर ICAI द्वारा जारी नई गाइडेंस नोट पर विस्तार से चर्चा की गई। यह गाइडेंस नोट वित्तीय वर्ष 2024-25 से तैयार की जा रही सभी बैलेंस शीट्स पर अनिवार्य रूप से लागू होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वक्ता इंदौर से आये हुए CA पंकज शाह थे, जो ICAI के सेंट्रल काउंसिल मेंबर बनने के बाद पहली बार शिवपुरी आए। सभी सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
अपने संबोधन में CA पंकज शाह ने कहा कि यह गाइडेंस नोट वित्तीय वर्ष 2024-25 से तैयार की जा रही सभी बैलेंस शीट्स पर अनिवार्य रूप से लागू होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नोट का उद्देश्य सभी हितधारकों के लिए वित्तीय विवरण एक समान प्रारूप में उपलब्ध कराना है, जिससे तुलनात्मक विश्लेषण करना सरल हो सके। इसके अतिरिक्त, बैलेंस शीट में पिछले वर्ष के आंकड़े भी सम्मिलित किए जाएंगे, जिससे व्यवसाय की प्रगति का आकलन सटीक रूप से किया जा सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पेशेवरों को इस बदलाव को अवसर के रूप में लेना चाहिए जिससे वे अपने ग्राहकों को अधिक मूल्यवर्धित सेवाएं प्रदान कर सकें।
सेमिनार के अंत में सवाल-जवाब का सत्र हुआ, जिसमें सदस्यों ने अपनी शंकाएं दूर कीं और विषय को और बेहतर समझा।
कार्यक्रम का मंच संचालन डिप्टी कन्वेनर CA संयम जैन द्वारा किया गया।
स्वागत भाषण कन्वेनर CA आशीष गोयल ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन पर कोषाध्यक्ष CA नीमेश गोयल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
इस सेमिनार में अन्य गणमान्य अतिथियों में CA धर्मेन्द्र जैन, CA विजय कुमार गुप्ता, CA सत्यप्रकाश अग्रवाल, CA सेतु अग्रवाल, CA अखिल गोयल, CA कमल कुशवाह, CA हर्षित बंसल, CA सोमेश जैन, CA दिव्यांश गुप्ता, CA अतुल अग्रवाल एवं CA अंकित अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें