
#धमाका_न्यूज: "सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शोषण और ब्लैकमेलिंग के आरोप में पुलिस ने आकाश शर्मा को किया गिरफ्तार"
शिवपुरी। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शोषण और ब्लैकमेलिंग के आरोप में पुलिस ने आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला तब सामने आया जब 11 फरवरी 2025 को युवती ने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी आकाश शर्मा (30), निवासी ग्राम जुझाई, सिल्लारपुर तिराहा, करैरा ने खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताते हुए युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। युवती का विश्वास जीतने के बाद उसने मिलने बुलाया फिर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने युवती की अश्लील तस्वीरों का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। 8 अगस्त 2024 को आरोपी ने युवती के बैंक खाते से 5.5 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए और फिर उसे धमकाया कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया, तो उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा। एस पी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। 4 मई को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आकाश शर्मा को सिल्लारपुर तिराहा के पास गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें