Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन दरबार साहिब बेहटा में सालाना शहीदी जोड़ मेला आरंभ

शनिवार, 31 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी 31 मई। श्री अर्जन देव साहिब के 419 वे शहीदी दिवस पर 21वां सालाना शहीदी जोड़ मेला आज गुरुद्बारा श्री अर्जनदेव दरबार साहिब, बेहटा, शिवपुरी में सुबह 10.30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के आरंभ से हुआ. यह पाठ 2‌ जून तक  होगा. इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा के जत्थेदार बाबा तेग सिंह ने अपने उद्बोधन में श्री गुरु अर्जन देव जी जीवन पर विस्तार से उपस्थित सैकड़ों संगत को बताया ओर शहीदी जोड़ मेला की विशेषता का भी बखान किया.
शहीदी जोड़ मेला में ठण्डे मीठे जल दीया शीला, गुरु दा अटूट लन्गर चल रहा है, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब के सैकड़ों की संख्या में संगत सामिल हो रही है।
कल 1एव 2 जून को भारी दीवाना सजेगा, पावन दरबार साहिब दी कार सेवा सचखंडवासी श्रीमान संत बाबा तारा सिंह जी सम्प्रदाय सरहाली साहिब की की कृपा से सम्प्रदाय प्रमुख सरहाली साहिब संत बाबा घोलासिंह जी के मार्गदर्शन में,मुख्य जत्थेदार संत बाबा गुमान सिंह उत्तर प्रदेश वाले के दिशा-निर्देश एवं जत्थेदार बाबा तेग सिंह के नेतृत्व में शहीदी जोड़ मेला लगाया जा रहा है।इस मेला मे महापुरुष जत्थेदार श्री अकालतख्त साहिब सिंहसाहिब ,भाई रणजीत सिंह जी संत बाबा लखा सिंह जी, संत बाबा बलविंदर सिंह जी कोटा वाले, संत बाबा सेवा सिंहजी, संत बाबा लखा सिंह जी किला दाताबन्दी छोड ग्वालियर, संत बाबा गुरमेत सिंह जी डबरा वाले इत्यादि भी अपना प्रवचन देंगे,इस अवसर पर अमृतसर दरबार साहिब के ढाड़ी जत्था भाई हरपाल सिंह टण्ड, कीर्तन जत्था नानक दरबार वाले भाई रवीन्द्र सिंह जी जोनी बाबाजी, दशमेश नगर वाले काविसर जत्था भाई मक्खन सिंह जी, गोविंद दास साहिब वाले कथा वाचक भाई दविन्दर जी सोनूवीर  अपनी प्रस्तुति देंगे.3 जून को सुबह 10 बजे से भारी अर्मत संचार होगा इसके उपरांत शहीद जोड़ मेला का समापन होगा.शहीदी जोड़ मेला में दिन रात अटूट लंगर संचालित होगा साथ ही धार्मिक पुस्तकें,सामान की दुकानें भी लगी है.

श्री गुरुद्वारा अर्जनदेव जी, बेहटा के जत्थेदार बाबा तेग सिंह, जत्थेदार बाबा अमरिक सिंह, गुरु प्रीत सिंह, नवजोतसिंह,बरयाम सिंह,संग्राम सिंह,सुखचेन सिंह ने सभी संगत से अनुरोध किया है की हमेशा की तरह शहीदी जोड़ मेला में सामिल हो ओर श्री गुरु का असीम आर्शीवाद ग्रहण करें ओर जीवन को कृतार्थ करें।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129