पत्रकार नीरज श्रीवास्तव के पिता बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचे
द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया मोती बाबा मंदिर के समीप पत्रकार नीरज श्रीवास्तव नीटू के निवास पर पहुंचे। यहां उनके पिता बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया।
उन्होंने कहा कि देवेंद्र जी से सिंधिया परिवार का करीबी नाता रहा है। उन्होंने अम्मा महाराज और बड़े महाराज के साथ रहकर काम किए। उनके निधन की खबर से दुख पहुंचा है। उन्होंने पत्रकार नीरज से कहा कि सभी परिवारजनों का ख्याल रखना और मेरे योग्य कोई भी बात हो तो बताना। देवेंद्र जी केछोटे भाई नरेंद्र श्रीवास्तव, चउआ, उनके परिवार जन, अनिल निगम, पत्रकार विपिन शुक्ला, अजय सक्सेना, फरमान अली, योगेन्द्र जैन, शौकीन एहमद आदि मौजूद थे।
आईटीबीपी के जवान गौरव सेंगर के घर पहुंचे
सबसे पहले आईटीबीपी के जवान गौरव सेंगर के शिवपुरी स्थित निवास पर पहुंचे थे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और शहीद को श्रद्धांजलि दी।
डॉक्टर केके शर्मा के निवास पर भी गए

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें