*आतंकवाद के विरुद्ध भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’—दुनिया को दिया सशक्त संदेश”: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान के वर्तमान हालात और आतंकवाद के खिलाफ चल रहे निर्णायक अभियान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद आप कुछ कार्यक्रम में शामिल हुए और तय कार्यक्रम के अनुसार शिवपुरी पहुंचे बाद में केंद्रीय संचार व उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं। इसके पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही का उदाहरण बना ‘ऑपरेशन सिंदूर’
सिंधिया ने कहा कि, “जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने, माताओं का चिराग़ बुझाने और बहनों के भाइयों को मिटाने का घिनौना कार्य किया, उनके विरुद्ध हमारी सेनाओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सटीक और निर्णायक प्रहार किया है।
सिंधिया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह कार्यवाही केवल जवाब नहीं, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध एक वैश्विक संदेश भी है।
तीनों सेनाओं की सटीक रणनीति और सैन्य ताकत का प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री ने भारत की सैन्य क्षमताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘हमारी तीनों सेना जल,थल और वायु सेना ने जिस बारीकी, प्रशिक्षण और आधुनिक हथियार प्रणाली जैसे स्कैल्प और हैमर मिसाइल्स व ड्रोन तकनीक के साथ इस अभियान को अंजाम दिया, वह आज भारत की रक्षा-क्षमता का जीवंत प्रमाण है।
पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है : सिंधिया
सिंधिया ने स्पष्ट किया कि, ‘यह लड़ाई आतंकवादियों के विरुद्ध है, आतंकवाद को समाप्त करने का लड़ाई है, और आज दुनिया का हर देश जो इस वैश्विक खतरे के विरुद्ध खड़ा है, वह भारत के 140 करोड़ वासियों और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास प्रकट कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें