Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: खूबत घाटी और पिपरसमा ब्लैक स्पॉट पर प्रकाश (सौलर लाईट) लगाने, हवेली होटल के सामने डिवाइडर बनाने के साथ कैट आई, सौलर कैट आई बनाने के निर्देश, जिले के ब्लैक स्पॉटों पर पहुंचे पुलिस और NHAI के अधिकारी

गुरुवार, 8 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर जिले के ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये जाते हैं। इसी क्रम में वर्ष 2024 में घटित हुई सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर शिवपुरी जिले के विभिन्न थानों में 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं। जिन पर गत तीन वर्षों में 105 सड़क दुर्घटनाओं में 81 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले के चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट NH-46 एवं NH-27 पर स्थित हैं। इन ब्लैक स्पॉट पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा संबंधित निर्माण ऐजेन्सी के साथ भ्रमण कर लाँन्ग टर्म (लंबी अवधि) एवं शॉर्ट टर्म परिशोधन (कम अवधि में आवश्यक सुधार) की कार्यवाही हेतु
निर्देशित किया गया है जिससे दुर्घटना में कमी लाई जा सके। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी शिवपुरी के मार्गदर्शन में उक्त ब्लैक स्पॉट पर घटित होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु थाना सतनवाडा
अन्तर्गत खूबत घाटी ब्लैक स्पॉट एवं थाना देहात अन्तर्गत पिपरसमा चौराहा ब्लैक स्पॉट का NHAI की टीम के साथ संयुक्त भ्रमण किया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी यातायात श्री रणवीर सिह यादव , थाना प्रभारी देहात श्री रत्नेश यादव एवं थाना प्रभारी सतनबाड़ा श्री सुनील राजपूत उपस्थित रहे। NHAI से धनंजय ऊइके ( रेजिडेंट इंजिनियर), इंद्रजीत सिंह सिकरवार (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर) और अविनाश बिरथरे (क्वालिटी मटेरियल इंजिनियर) उपस्थित रहे। भौतिक सत्यापन पर उक्त ब्लैक स्पॉट पर निम्न कमियाँ पायी गई। जिनमें शीघ्र सुधार एवं परिशोधन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
*ब्लैक स्पॉट खूबत घाटी
01.खूबत घाटी ब्लैक स्पॉट पर प्रकाश (सौलर लाईट) की व्यवस्था की जाये।
02. ब्लैक स्पॉट के 02 KM पहले से चेतावनी संबंधी अधिक से अधिक साईन बोर्ड लगाये जावे।
03.ब्लैक स्पॉट पर रोड मार्किंग की जावे एवं कैट आई, सौलर कैट आई लगाई जाये एवं क्रैश बैरियर पर सॉफ्ट टायर का कॉशन लगाया जाये।
04 दोनो तरफ क्रेश बैरियर पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाया जाये।
05. हवेली होटल के सामने डिवाईडर बनवाया जाये।
06. खूबत घाटी के नीचे पेट्रोल पम्प के पास कट को बन्द किया जाये।
*ब्लैक स्पॉट पिपरसमा
01. पिपरसमा ब्लैक स्पॉट पर प्रकाश (सौलर लाईट) की व्यवस्था की जाये।
02 रोड मार्किग, सोलर स्टड रेडियम मार्किंग एवं अन्य सेफ्टी फीचर लगाये जाये।
03 चेतावनी संबंधी साईन बोर्ड एवं स्पीड लिमिट बोर्ड लगाये जाये। उक्त ब्लैक स्पॉटों पर उक्त कार्य अतिशीघ्र कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि ब्लैक स्पॉट पर घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129