ये हुए हैं शहीद
*वीर बलिदानी गनर दिनेश शर्मा, आर्टिलरी रेजीमेंट, पलवल हरियाणा
*वीर बलिदानी सिपाही सचिन यादव, महार रेजीमेंट, नांदेड़ महाराष्ट्र
* वीर बलिदानी एयरमैन कमल कंबोज, हिसार हरियाणा
* वीर बलिदानी सिपाही अमित चौधरी, चरखी दादरी हरियाणा
* वीर बलिदानी सूरज यादव लांस नायक इटावा उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
इधर अमृतसर में मिले रॉकेट
उधर, पंजाब के अमृतसर में बुधवार रात 6 धमाके सुने गए। यह सोनिक बूम था। यह तब सुनाई देता है, जब फाइटरजेट्स ध्वनि की रफ्तार 1225 किमी प्रति घंटे से तेज हो जाता है।
अगले दिन आज गुरुवार को अमृतसर के 3 गांवों में कई रॉकेट के टुकड़े मिले। पुलिस ने सेना को ये रॉकेट सौंप दिए हैं। एयरफोर्स एक्सपर्ट ने बताया कि ये रॉकेट भारत और पाकिस्तान दोनों सेनाएं इस्तेमाल करती हैं। एक्सपर्ट ने संभावना जताई है कि पाकिस्तान की तरफ से ये रॉकेट्स फायर किए गए और इंडियन डिफेंस सिस्टम ने इन्हें मार गिराया।
LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना लगातार हैवी फायरिंग कर रही है। गुरुवार को लगातार दूसरी रात कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में फायरिंग की। पुंछ में बुधवार को LoC पर फायरिंग के चलते 15 भारतीयों की मौत हो गई।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें