श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क के पांच चीता खुले जंगल में छोड़े गए हैं लेकिन उनकी चहलकदमी गांवों के आसपास देखी जा रही है। इसी क्रम में आज गुरुवार को पांच चीता ग्राम तानपुर और पिपरसमा से होकर गुजरे। राजेश रावत ने उनको अपने कैमरे में कैद कर लिया।
(देखिए video)
आगे आगे चीता और पीछे पीछे चीता मित्र उनकी निगरानी करते चल रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें