- बड़ी संख्या में बच्चे हो रहे शामिल
खनियांधाना। नगर के नेमिनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर में 6 दिवसीय ग्रीष्मकालीन जिन देशना संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में बड़ी संख्या में बच्चे पूजन , प्रक्षाल, धार्मिक कक्षाओं, प्रवचन के द्वारा अपने धर्म ज्ञान में वृद्धि कर रहे हैं । शिविर के शुभारंभ के अवसर पर शिविर के संचालक पं. विराग जी शास्त्री जबलपुर पधारे जिन्होंने बताया कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में एक साथ 30 स्थान पर यह शिविर लगाया जा रहा है जिसके माध्यम से हजारों बच्चे जैन धर्म की शिक्षाओं को ग्रहण करते हुए अपना जीवन मंगलमय बनायेंगे।
शिविर में लाभ प्रदान करने के लिए पं. राजेंद्र कुमार जी टीकमगढ़ के साथ पं. अमन शास्त्री अकाझिरी तथा पं. आदित्य शास्त्री फुटेरा से पधारे हैं जो प्रतिदिन तीनों समय प्रवचन, कक्षाओं के माध्यम से शिविरार्थियों को जैन धर्म के मूल सिद्धांतों , सदाचार , शिष्टाचार तथा आधुनिक जीवन से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी प्रदान कर रहे हैं ।
शिविर का उद्घाटन श्रीमती पदमा देवी आनंद कुमार रोकडिया चंदेरी ने किया तथा झंडारोहण कैलाश चंद्र जैन चौधरी ने करके शिविर का प्रारंभ किया ।
संस्कार , शिष्टाचार और व्यावहारिक ज्ञान पर फोकस
शिविर के स्थानीय प्रभारी विकास जैन शास्त्री और अंकित जैन सरल ने बताया कि आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन बाल संस्कार शिविर में युवा विद्वानों ने धर्म,अहिंसा और विनय के भावों को अपनाने की प्रेरणा दी । उन्होंने बताया कि सम्यक दर्शन प्राप्त करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है आत्मा को मानने से सम्यकदर्शन होता है जबकि शरीर को मानने से मिथ्यादर्शन होता है , शिविर में सहभागिता करने से ज्ञान व संस्कारों की नींव मजबूत होती है ।
फेडरेशन के सचिन मोदी ने बताया कि ऐसे शिविर बालकों के आत्मबल, संस्कृति बोध और अनुशासन निर्माण की दिशा में सार्थक पहल सिद्ध होते हैं , शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जैन धर्म के मूल सिद्धांतों के साथ-साथ सदाचार, बड़ों के प्रति आदर, अनुशासन और दैनिक जीवन में शुद्ध व्यवहार सिखाना है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें