
#धमाका_न्यूज: देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर शहर की श्री राम कॉलोनी निवासी तरुण सलूजा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस में केस दर्ज, बीजेपी नेता संजय सांखला ने कराई FIR
शिवपुरी। देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर शहर की श्री राम कॉलोनी निवासी तरुण सलूजा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। आवेदक बीजेपी नेता संजय सांखला की शिकायत के आधार पर ये केस दर्ज किया गया है। इसके पहले खनियाधाना में भी पीएम के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी को लेकर केस दर्ज किया गया था। बता दें कि संजय सांखला ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि तरूण सलूजा फैसबुक यूजर द्वारा अपनी फैसबुक आईडी पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी जी के विरूद्द अशोभनीय टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज करने वावत। महोदय, निवेदन है कि में प्रार्थी संजय साखला पुत्र स्व. श्री मोहनमल सांखला उम्र 55 साल निवासी विवेकानन्द कालोनी शिवपुरी में रहता हूँ तथा भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य हूँ। आज दिनाक 12/05/25 को मैने अपनी फैसबुक आईडी पर देखा कि फैसबुक यूजर तरूण सलूजा द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया था कि "अमेरिका ने इंदिरा गांधी पर भी दबाब बनाया था लेकिन इंदिरा गांधी रूकी नहीं, डरी नही.. और पाकिस्तान को बांट दिया इतना संगठित देश का PM इतना बडा भडवा जो अमेरिका के दबाब झुक गया..." एवं उसके द्वारा अपनी आईडी पर एक अन्य पोस्ट डाली थी जिस पर लिखा था हम पाकिस्तान से हार गये.. हमारे प्रधानमंत्री अमेरिका हाथो बिक गये.. यह अंधेरा आजाद भारत में पहली बार आया है एवं अधेरे बाली फोटो भी डाली है। जो यह बात मैने अपने पार्टी के अन्य सदस्य कार्यकर्ताओ को बताई जो पार्टी के अन्य कार्यकर्ता गौरव शर्मा, शिवम दुवे, अजीत ठाकुर, संदीप नार्गव ने भी मुझे बताया कि यह पोस्ट हमने भी देखी है और तरूण सलूजा माननीय प्रधानमंत्री जी के विरूद्ध अशोभनीय पोस्ट डाली है व लोगो में घृणा व शत्रुता पैदा करने का काम किया है। तरूण सलूजा के इस प्रकार को फैसबुक पोस्ट से क्षेत्र के लोगो व समुदाय के बीच रोष उत्पन्न हुआ है जिससे क्षेत्र की लोक शांति भंग रने का काम किया है एवं तरूण सलूजा द्वारा इलैक्ट्रोनिक माध्यम पर असत्य व क्षेत्र के लोगो में वैमनस्यता ढाने वाली पोस्ट डाली है जिससे मेरी व पार्टी के अन्य सदस्य व क्षेत्र को लोगो की भावनाये आहत हुई है। चकि इस प्रकार के असत्य व लोगो की भावनाओ को ठेस पहुंचाने बाली पोस्ट को श्रीमान जिला डाधिकारी महोदय द्वारा भी प्रतिबंधित कर आदेश पारित किया है। फिर भी तरूण सलूजा ने इस प्रकार की स्ट डाली है। मेरे द्वारा तरूण सलूजा की फैसबुक आईडी की व दो पोस्ट के स्क्रीन शॉट लिये जो आवेदन साथ संलग्न है। जिसके बाद तरूण सलूजा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर धारा 196, 353 (2), 223 वीएनएस का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें