भोपाल। शायद इन नेताओं को तोलकर बोलने की शपथ नहीं दिलाई है जो कुछ भी बयानबाजी कर रहे है। अभी ताजा मामला मंत्री विजय शाह का है जिनकी मुश्किल खत्म भी नहीं हो पाई की इसी बीच एक और मामला सामने आ गया जब सुनाई दिया कि पूरा देश, देश की सेना एवं सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है। यानि एक और बयानवीर MP के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ये बयान दे डाला। अब कांग्रेस इसको लेकर प्रदर्शन करने वाली है।
कांग्रेस ने कहा कि सेना के अपमान पर जिला कांग्रेस शिवपुरी प्रदर्शन करेगी। जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा अत्यंत शर्मनाक एवं सेना के सम्मान को पैरों तले कुचलने वाला बयान दिया गया है। उन्होंने कहा पूरा देश, देश की सेना एवं सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं ।
भारतीय सेना के इस अपमान का विरोध करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी 17 मई की प्रातः 11:00 माधव चौक शिवपुरी पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी । जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने सभी कांग्रेस जन से एवं देश प्रेमी नागरिकों से इस प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है। इधर मंत्री ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
भारतीय सेना के इस अपमान का विरोध करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी 17 मई की प्रातः 11:00 माधव चौक शिवपुरी पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी । जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने सभी कांग्रेस जन से एवं देश प्रेमी नागरिकों से इस प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है। इधर मंत्री ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें