शिवपुरी। हाय शरमाऊं किस किसको बताऊं नपा की नाकामियां....नपा ने शहर के प्रमुख बाजारों में मड़ीखेड़ा की रातों रात पानी की लाइन बिछाई है, जिससे अच्छी भली सड़कों का हितेचि से सत्यानाश करके रख दिया है, गड्ढे, मिट्टी, पथरों से सड़कें खराब हो चुकी है, दुकानदार और राहगीर परेशान हो रहे है, पैदल चलना तो मुश्किल हो गया है। इसे देखकर लोग बोल रहे है कि ठीक इसी तरह कुछ साल पहले सीवर लाइन से सड़कें निपटाई थीं, लोग खांसी, दमा के रोगी हो गए थे। (देखिए video )
जनता ने धमाका को बताया कि नगर पालिका की अव्यवस्था का दंश जनता झेलने पर मजबूर है। नपा की नियमित चल रही आधी रात को पाइप लाइन की खुदाई से सड़कें खराब हो गई हैं। गड्ढों को ठीक से बंद नहीं कर रहे है और जनता और व्यापारी धूल फांक रहे हैं, सीएमओ फोन नहीं उठाते और न ही ठेकेदार। इधर खराब सड़कों से रोज़ हादसे होते हैं।
शहर के 14 नंबर कोठी पर नगर पालिका ने बढ़ाई व्यापारियों की मुसीबत
पाइपलाइन के लिए की गई खुदाई और उस को सही से किया ही नहीं बंद व्यापारियों में धमाका को जानकारी देगे हुए बताया कि आए दिन होते है हादसे और धूल की वजह से हो रही है बीमारियां और वही व्यापारियों के द्वारा पार्षद ओम प्रकाश जैन को फोन गया तो पार्षद बोले मुझ कोई जानकारी कोई नहीं है इस पाइपलाइन की
व्यापारी बोले नहीं उठाते सीएमओ ठेकेदार फोन
वही सभी व्यापारियों ने बोले अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देंगे साथ ही 17 को केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें