Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: सोशल मीडिया पर बड़नगर रोड NH752D के टोल बूथ पर एक परिवार के साथ मारपीट का video वायरल

रविवार, 11 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। देश में टोल बूथ पर आमजन के साथ अक्सर ज्यादती, मारपीट, मुंह बाद के मामले सामने आते रहे हैं इसी क्रम में 11 मई को सोशल मीडिया पर बड़नगर रोड NH752D के टोल बूथ पर एक परिवार के साथ मारपीट का video वायरल हो रहा है। यह बड़नगर उज्जैन इलाके का बताया जा रहा है जिसमें टोल कर्मी महिलाओं, बेटियों के साथ मारपीट, वाहन में तोड़फोड़, गाली गलौज करते नजर आ रहे है। इसे लेकर प्रदेश में गुस्सा है और लोग इन टोल कर्मियों की इसी अंदाज में कुटाई की मांग करते हुए जुलूस निकालने की मांग कमेंट्स में कर रहे हैं। 
बता दें कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसे लेकर फेसबुक पर शशांक चौहान लिखते हैं कि "बड़नगर रोड NH752D पर टोल टैक्स पर मन मानी गुंडागर्दी जजिया कर वसूली महिलाओं बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट क्या यह इंसानियत हे अभी तो फोरलेन बनाने वाली कंपनी ने पूरे रोड संकेतक और भी कई कार्य नही किए और टोल वसूली का ठेका किसी कंपनी को दे दिया जिसने नरपिशाचों को टोल पर तैनात कर दिया जो महिलाओं बच्चों को भी नही बक्श रहे हे।"
इधर उक्त मामले में मिली जानकारी के अनुसार 
उज्जैन-बदनावर मार्ग पर नवनिर्मित फोरलेन टोल प्लाजा पर खरसोद खुर्द के पास स्थित टोल प्लाजा पर महिला और बच्चों की मौजूदगी में लोगों ने एक-दूसरे पर हमला किया। यहां तक कि एक बच्ची को गाड़ी से खींचकर बाहर फेंका। वीडियो में दिख रहा है कि विवाद के दौरान एक वाहन का ग्लास भी तोड़ा गया।
घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। वीडियो रविवार को सामने आया। इसके बाद उज्जैन पुलिस ने संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हुए पांच टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से थाने उठक-बैठक भी लगवाई। वहीं, सांसद अनिल फिरोजिया ने भी वीडियो देखने के बाद एनएच के अधिकारियों को टोल ठेका निरस्त करने को कहा है। बड़नगर एसडीओपी एमएस परमार ने बताया कि विवाद 135 रुपए की टोल राशि को लेकर शुरू हुआ था। जानकारी मिली है कि यह परिवार देवास जिले का था। फरियादी परिवार के मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उनकी गाड़ी में फास्टैग था या नहीं।
पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह, हर्षवर्धन सिंह, संदीप चौधरी, रणवीर उमठ, विजेंद्र चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेजा गया है।
#National_Highways_Authority_of_India_NHAI 
#Nitin_Gadkari #CM_Madhya_Pradesh #Anil_Firojiya








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129