एक सड़क कंप्लीट करते फिर खोदते दूसरी सड़क
नगर में पानी की लाइन बिछाने कोई एरिया नहीं छोड़ा गया है। हर सड़क मिट्टी में मिली जा रही है ठीक उसी तरह जैसे सीवर के लिए हुआ था। तब भी सड़क खोदी और उसकी रिपेयरिंग की बात कही लेकिन की नहीं थी और लाल मिट्टी से पूरी डामर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई थी। इसलिए नपा को एक सड़क की लाइन बिछाकर अलग लाइन से कनेक्शन देकर टेस्टिंग करके दो दिन में उसकी रिपेयरिंग करनी चाहिए थी फिर अगली गली में काम शुरू किया जाता लेकिन अफसोस कोई सुनने वाला ही नहीं ? यही कारण है कि लोगों को अपनी कद्दावर विधायक याद आ रही हैं जिनके बिना शहर में पत्ता तक नहीं हिलता था।
Vip सर्किट हाउस पर सड़क निर्माण में बंद हुए दो चैंबर के नतीजे में दिन रात उफनता सीवर चैंबर
उक्त सड़क के उफनते सीवर से परेशान लोगों ने जब 181 पर शिकायत की तो phe ने सफाई के लिए कर्मचारियों को भेजा लेकिन उन्होंने कहा हमारे पास सफाई वाली लोहे की रोड नहीं हैं। बाद में नोटिस भेज दिया कि स्टेट कालीन इस लाइन की मरम्मत संभव नहीं है, जब तक नई सीवर लाइन शुरू नहीं होगी तब तक आप लोग सेप्टिक टैंक खुदवाए। लोगों का कहना है किउक्त सड़क के सैकड़ों लोगों के कनेक्शन इस चैंबर में हैं तो कौन कौन चैंबर खुदवाएंगा ?
पूर्व विधायक बनाम कद्दावर मंत्री सिंधिया को खोकर नरक हुई जा रही शिवपुरी, विधायक जैन के नियंत्रण से बाहर हुई नपा, phe
कुलमिलाकर नगर की सड़कें उखाड़ कर छोड़ दी हैं, इधर करोड़ों की सीवर परियोजना पूरी होगी या नहीं पता नहीं लेकिन आमजन के घर के बाहर से लेकर कोतवाली, उत्कृष्ट स्कूल, अस्पताल चौराहे तक दिन रात बह रही सीवर को सुधारने के बजाय phe ने नोटिस थमाया कि सेप्टिक टैंक खुदवाए, सैकड़ों लोग परेशान
पढ़िए क्या भेजा है नोटिस phe ने
कार्यालय सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय परियोजना उपखण्ड
शिवपुरी (म.प्र.)
कमांक / सूर्य/लो.स्वा.या/परि/उपखण्ड/शिवपुरी,
दिनांक 20/5/2
प्रति,
श्री रवि विरमानी, कोतवाली के पास सर्किट हाउस शिवपुरी
मो.न. 7566998887
विषयः आपके घर के सीवर कनेक्शन के संबंध में।
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की पुरानी सीवर लाइन शिवपुरी शहर में लगभग सन् 1960 में बिछाई गई थी, जिसकी समयावधि पूर्ण होकर अनुपयोगी हो चुकी है, जिसके फलस्वरूप उक्त लाइन का संधारण किया जाना संभव नहीं है।
आपने अपने घर का सीवर कनेक्शन अनुपयोगी हो चुकी सीवर लाइन में जोड़ा हुआ है, जिसके कारण सिटी कोतवाली से अस्पताल चौराहे तक सीवर लाइन ओवर फ्लो हो रही है।
वर्तमान में झील संरक्षण परियोजना के तहत नई सीवर लाइन का कार्य प्रगतिरत है, सीवर कार्य पूर्ण होने के उपरांत शिवपुरी नगर के निवासियों को हाउस होल्ड कनेक्शन नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा दिये जायेगें।
अतः आप अपने घर का सीवर कनेक्शन स्वंय का सेप्टिक टैंक बनाकर उसमें जोडे, जिससे कि सिटी कोतवाली से अस्पताल चौराहे तक हो रही गंदगी को रोका जा सके।
सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय परियोजना उपखण्ड शिवपुरी
पृ०क्रमांक प्रतिलिपीः-./स.यं./ लो.स्वा.यां/परि./ उपखण्ड / शिवपुरी,
दिनांक.....
कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग खण्ड शिवपुरी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित
सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय परियोजना उपखण्ड शिवपुरी।
सिर्फ इतना ही नहीं खोया, सब चौपट हो रहा है कीजिए एक नजर
*पूर्व मंत्री की महती ड्रीम सड़क थीम रोड की रेलिंग फिर से कई जगह चोरी जा चुकी है।
*शहर में हेवी व्हीकल प्रवेश न हों इसके लिए लगाए गए बेरीगेट टूटे पड़े हैं उनकी ही कृपा पात्र नपाध्यक्ष को ठीक करवाने की चिंता नहीं। नतीजे में हेवी ट्रैफिक थीम रोड की जान ले रहा।
*नालों पर सीवर की मुख्य लाइन जोड़ी है जिसके लिए नपा की जाली तोड़कर रखवा दी है, चोरी जाने का इंतजार नपा और phe दोनों कर रही। उद्योग केंद्र के पास में यहां सड़क खोदी जो आज तक ठीक नहीं की है। यही हाल कई जगह पर phe ने किया है।
* नगर में गुरुद्वारा चौराहा और ग्वालियर बायपास की लाल बत्ती बंद पड़ी हुई है ठीक नहीं कारवाई जा रही।
*पुलिस सहायता केंद्र शहर के कई हिस्सों में स्थापित करवाए थे। आज खुद सहायता के मोहताज हैं।
* ग्वालियर बायपास पर मड़ीखेड़ा की मुख्य लाइन बदली है उसके लिए थीम रोड की पेवर टाइल्स आज तक नहीं लगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें