ऋषिकेश। एक मनचले सांड का कारनामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल रास्ते चलते एक सांड को मसखरी सूझी तो सड़क पर खड़ी स्कूटी पर चढ़कर उसे ले भागा। बिना लॉक किए खड़ी स्कूटी सांड को लेकर दौड़ती दिखाई दी। जिसे देखकर ऐसा लगा जैसे सांड स्कूटी चलाकर उसे चोरी करके ले जा रहा है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। स्कूटी मालिक को लगा कोई स्कूटर चुराकर ले गया लेकिन जब हवशी सांड की हरकत देखी तो पेट पकड़कर देर तक हंसता रहा।
(देखिए वीडियो)
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस में एक सांड स्कूटी को चलाते दिखाई दे रहा है। दरअसल स्कूटी में सांड फस गया था तभी या मामला पेश आया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें