
#धमाका_न्यूज: विश्व प्रसिद्ध डलझील में सैलानियों को घुमा रहा शिकारा आंधी, तूफान से पलटा, वायरल video
कश्मीर। विश्व प्रसिद्ध डलझील में शुक्रवार को एक बार फिर हादसा हो गया है जब सैलानियों को घुमा रहा शिकारा आंधी, तूफान से उफनी डलझील में अचानक पलट गया और उस पर सवार सैलानी झील में गिर गए. इनमें से एक पुत्र ने पिता को बचा लिया लेकिन खुद पुत्र लापता है, एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. आज हुई घटना पर पहले तो यकीन नहीं हुआ क्योंकि इसी 17 अप्रैल को डलझील में चार पर्यटकों को घुमा रही शिकारा तेज हवा के साथ पलट गई थी लेकिन मौके पर मौजूद शिकारा वालों और एनडीआरएफ ने चारों को रेस्क्यू कर बचा लिया था, लेकिन डल झील में आज फिर तेज हवाओं के कारण एक शिकारा नाव पलटने की खबर मीडिया में आई है, घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेज आंधी से उफनती झील के पानी में नाव पलटी फिर उसमें सवार पर्यटक डूबने लगे. जिन्हें बचाने आसपास मौजूद अन्य शिकारा चालकों और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. घटना के एक वायरल वीडियो में यह घटना दिखाई गई है, जिसमें तेज हवाओं के कारण शिकारा नाव पलट गई और पर्यटक पानी में डूबते दिखे जो बचाओ बचाओ चिल्ला रहे हैं. नाव में कई पर्यटक सवार थे, जो झील में शिकारा की सवारी का आनंद ले रहे थे. नाव के पलटने के कारण पर्यटक पानी में गिर गए और डूबने लगे. वीडियो में, घटना के समय की स्थिति दिखाई गई है, जिसमें तेज हवाएं, शिकारा नाव का पलट जाना और पर्यटकों का पानी में डूबना दिखाया गया है.

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें