
#धमाका_डिफरेंट_खबर: श्योपुर जिले में आई तेज आंधी की ये तस्वीर video जिसमें शादी के लिए लगे टेंट को हवा में उखड़ने से बचाने की कोशिश करते कई ग्रामीण दिखाई दे रहे हैं लेकिन कुदरत पर किसका जोर चलता है और टेंट लोहे के पाइप के साथ आसमान से बातें करता दिखाई दे रहा है
Sheopur श्योपुर। कहते हैं कुदरत पर किसी का जोर नहीं चलता। उत्तराखंड के कंप्टीफोल और आज देहरादून में फिर तेज बारिश से जल प्रलय जैसे नजारे दिखाई दिए तो इधर मौसम विभाग ने जिस तेज आंधी, बारिश ओले, बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है वह सही साबित हो रही है। दोपहर को धमाका ने शिवपुरी जिले में आई तेज आंधी की video आपको दिखाई थी तो अब देखिए श्योपुर जिले में आई तेज आंधी की ये तस्वीर video जिसमें शादी के लिए लगे टेंट को हवा में उखड़ने से बचाने की कोशिश करते कई ग्रामीण दिखाई दे रहे हैंलेकिन कुदरत पर किसका जोर चलता है और टेंट लोहे के पाइप के साथ आसमान से बातें करता दिखाई दे रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें