Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अलर्ट: जिला प्रशासन ने ऑपरेशन सिंदूर की स्थितियों के चलते जनता के नाम जारी की अपील, वीजा या वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी जिले में रह रहे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी नागरिको की जानकारी निम्न नंबर पर दें, कोई अफवाह न फैलाएं, शादी समारोह सहित अन्य जगह ड्रोन सहित आतिशबाजी का नहीं करें उपयोग, देखिए अन्य बिंदु, क्लिक लिंक, video

शुक्रवार, 9 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार एवं एसपी अमन सिंह राठौड़, एडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला ने शुक्रवार की शाम मीडिया के समक्ष आमजनता से अपील की है। पहलगाम की आतंकवादी घटना के बाद जारी ऑपरेशन सिंदूर से निर्मित स्थितियों को नियंत्रित करने, शांति बनाए रखने, अफवाहों को नियंत्रित करने के नजरिए से अनेक सुझाव और कुछ प्रतिबंध लागू किए हैं। जिनमें मुख्य रूप  से हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए कहा है कि वीजा या वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी जिले में रह रहे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी नागरिको की जानकारी निम्न नंबर पर दें। पुलिस कंट्रोल रूम 70491-01055 या अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मो.न.88390-94285 या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो.न. 87705-16920 पर जानकारी अनिवार्यतः दें। जिन मकान में किराएदार रखे जाते है उनकी सूचना पुलिस को दें। होटल, लॉज में कोई भी संदिग्ध नजर आए या रुके तब पुलिस को जरूर जानकारी दी जाए।
साथ ही कोई अफवाह न फैलाएं न फैलाने दें। साथ ही किसी तरह का कोई दुरुपयोग न कर सके इसलिए शादी समारोह सहित अन्य जगह ड्रोन का उपयोग न किया जाए। साथ ही आतिशबाजी का उपयोग भी नहीं करें। इसके अलावा अन्य बिंदु निम्नानुसार हैं। 
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे कि फेसबुक, व्हाटसप इस्ट्रागाम सहित विभिन्न सोशल साईट्स पर कोई ऐसे संदेशों को प्रसारण या फारवर्ड न करें जिसमें रक्षा संबंधी ऐसे तथ्य हों जो रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी से विपरीत हों या उनमें सत्यता न हों। सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सामाजिक उन्माद फैलाने वाले संदेश, फोटो, वीडियो इत्यादि जिनमें से समाज की धार्मिक, सामाजिक भावनायें भड़क सकती हैं या साम्प्रदायिक विद्वेष फैलने की संभावना हो, उसे न तो प्रसारित करें यदि ऐसा कोई संदेश देखें तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 70491-01055 पर जानकारी देना सुनिश्चित करें।
पुलिस प्रशासन ने भी जारी की जनता के लोगों अपील
शिवपुरी पुलिस दिनांक 09.05.2025
शिवपुरी पुलिस द्वारा सभी जिले वासियों से अपील की जाती है कि निम्न बिंदुओ पर जारी एडवाइजरी का पालन करें:-
> किसी अनजान लिंक को क्लिक नहीं करें, अनजान एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करे।
> सोशल मीडिया पर तथ्यहीन जानकारी शेयर नहीं करे, कोई भड़काऊ मैसेज ना तो स्वयं पोस्ट करे और ना ही री-शेयर करें।
> समस्त व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को निर्देशित किया जाता है कि अपने ग्रुपों पर तथ्यहीन जानकारी प्रसारित करने वाले, अफवाह फैलाने वाले, तनाव निर्मित करने वाले मैसेज प्रसारित नहीं होने दे, ऐसे लोगो को तत्काल ग्रुप से बाहर करे और उनकी सूचना डायल 100 के माध्यम से पुलिस को प्रदान करें।
> कोई भी कार्यक्रम बिना विधिवत अनुमति लिए आयोजित नहीं करे।
> सभी होटल एवं लॉज संचालक को सख्त रूप से निर्देशित किया जाता है कि वे अपने यहाँ रुकने वाले समस्त लोगों की सम्पूर्ण जानकारी निर्धारित प्रारूप में संकलित करे और रुकने वाले समस्त लोगो के वैध दस्तावेजों को चेक करें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल लॉज में ठहरने आता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 100 के माध्यम से पुलिस को प्रदान करे।
> समस्त मोबाइल सिम कार्ड विक्रेताओं को सख्त रूप से निर्देशित किया जाता है कि सिम कार्ड विक्रय के दौरान वैध दस्तावेजों का सावधानी से निरीक्षण करें और सम्पूर्ण वैधानिक प्रक्रिया का पालन करें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति सिम कार्ड खरीदने आता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 100 के माध्यम से पुलिस को प्रदान करे।
> समस्त कियोस्क संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि आपके यहाँ ऑनलाइन भुगतान/रुपये हस्तांतरण हेतु आने वाले समस्त व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में एक रजिस्टर में संधारित करे। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति रुपये हस्तांतरण हेतु आता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 100 के माध्यम से पुलिस को दे।।
> समस्त मकान मालिकों को सख्त निर्देशित किया जाता है कि अपने यहाँ रुकने वाले किरायेदारों की निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी तत्काल निकटस्थ थाने पर उपलब्ध करवाये। बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी व्यक्ति को मकान/फ्लैट/दुकान किराए पर नहीं दें।
> समस्त प्रकार के प्रतिष्ठान संचालकों/व्यापारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने यहाँ कार्य कर रहे कर्मचारियों की जानकारी समस्त वैध दस्तावेजों के साथ तत्काल निकटस्थ पुलिस थाना पर प्रदान करें।
> असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook/WhatsApp/Twitter/Instagram आदि पर वायरल की जाने वाली आपत्तिजनक गतिविधि एवं असत्य अफवाहों पर ध्यान न देवें। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी के हेल्प लाईन नम्बर 7049101055 पर सूचित करें।
"शिवपुरी पुलिस द्वारा जनहित मे जारी" सहयोगी जनता-सक्रिय पुलिस-सुरक्षित समाज
राष्ट्रीय या राजकीय मार्गों से गुजरने वाले सैन्य वाहनों की किसी भी प्रकार की वीडियो न बनायें और न ही शेयर करे। यदि ऐसा कोई वीडियो आपकों प्राप्त होता है तो आप तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करें।
मोबाईल में आने वाले अवांछित लिंक, मैसेज इत्यादि पर क्लिक न करें, यह सायबर अटैक हो सकता है।
जिले में सायरन की आवाज बजने पर, शांत रहें किसी भी प्रकार के भय से ग्रसित न हों, घर में हों तो सर को अपने हाथों से ढकते हुए जमीन पर लेट जायें, खिड़की और दरवाजें के समीप खड़े न हो। बहुमंजिला ईमारतों में रहने वाले नागरिक इस दौरान लिफ्ट का प्रयोग न करते हुए अनिवार्य रूप से सीढियों का ही प्रयोग करें ताकि बिजली आपूर्ति अवरुद्ध होने पर लिफ्ट में फंसने की संभावना न रहे। अपने बच्चों को भी इस तरह की जानकारी दें।
यदि ऐसा कोई सायरन सांयकाल या रात्रि में बजता है तो घर के सभी लाईट बंद करें। गैस सिलेंडर बंद करना न भूलें। खिडकियों पर पर्दे डालें और हल्की रोशनी का दीपक जला सकते हैं। रास्ते में होने की स्थिति में गाड़ी खड़ी कर हेडलाईट बंद करें तथा किसी सुरक्षित जगह खड़े हों। चौराहों में इक‌ट्ठा न हो।
घर में टॉर्च, प्राथमिक चिकित्सा किट लेकर रखें। परिवार के सभी सदस्यों के ब्लडग्रुप, आधार कार्ड  एक जगह सुरक्षित रखें।
यदि कहीं कोई आगजनी की घटना होती है या कोई व्यक्ति घायल होता है तो इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस कंट्रोल रूम 70491-01055 या निकटतम पुलिस स्टेशन को देना सुनिश्चित करें।
यदि किसी नागरिक को जिले में निवासरत किसी पाकिस्तानी, बांग्लादेशी नागरिक का संज्ञान है तथा जो बिना वीजा या वीजा अवधि समाप्त होने के पश्चात भी निवासरत है तो उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 70491-01055 या अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मो.न.88390-94285 या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो.न. 87705-16920 पर जानकारी अनिवार्यतः दें।
जिले में पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री के पर्याप्त भंडार हैं किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें।
जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए समय-समय पर भारत सरकार, राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129