Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: अपना घर आश्रम ने अपना 25वां स्थापना दिवस गोशाला में मनाया, गायों के लिए की मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर की शुरूआत, विधायक जैन ने टीन शेड के लिए दिए 10 लाख, कई अन्य भी आए आगे, video

सोमवार, 30 जून 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर में लुधावली की आदर्श गोशाला परिसर में रविवार को अपना घर आश्रम भरतपुर संस्था का 25वां स्थापना दिवस गौ सेवा और पौधारोपण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी,  विधायक देवेंद्र जैन, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरिओम राठौर, डॉ दिलीप जैन सहित जिले के अनेक गणमान्य नागरिक व समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण और गोसेवा को लेकर विशेष प्रेरणास्पद गतिविधियां आयोजित की गईं। संस्था के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल और सचिव राजेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बीते 8 सालों से शिवपुरी में आश्रम के माध्यम से असहाय, लावारिस व बुजुर्ग लोगों की सेवा की जा रही है। वर्तमान में आश्रम में करीब 200 प्रभुजियों की सेवा की जा रही है। हाल ही में गुना जिले से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को भी यहीं आश्रय और देखरेख मिली। 
पहले दागदार थी, केवल दो महीनों में संस्था ने गोशाला की तस्वीर बदल दी
पहले नगर पालिका द्वारा इसी लुधावली स्थित गोशाला का संचालन अन्य संस्था के माध्यम से कराया जाता था, लेकिन बदहाल स्थिति और गायों की मौतों के चलते 22 अप्रैल से ये संचालन 'अपना घर आश्रम' को दिया गया है। केवल दो महीनों में संस्था ने गोशाला की तस्वीर बदल दी है।
संस्था ने वालंटियरों की मदद से गौवंश के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाए हैं। वर्तमान में गोशाला में करीब 475 गोवंश की सेवा की जा रही है। 'अपना घर' द्वारा शहर में एक विशेष वाहन भी चलाया जा रहा है, जो लोगों से रोटियां एकत्र कर गोमाताओं को खिलाने का कार्य करता है।
मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर शुरू
गोशाला में हाल ही में एक मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर भी शुरू किया गया है, जिसमें पॉलीथिन निगल चुके गोवंश का ऑपरेशन किया जाता है। ये सेवा पशु चिकित्सक डॉ. मुकेश गुप्ता और उनकी टीम द्वारा निशुल्क की जा रही है।
विधायक ने दिए 10 लाख, समाजसेवियों ने भी किया सहयोग
स्थापना दिवस कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र जैन ने गोशाला का निरीक्षण किया और वृक्षारोपण कर संस्था की सराहना की। साथ ही उन्होंने अपने विधायक निधि से टीन शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में अन्य समाजसेवियों ने भी सहयोग किया, किसी ने एक लाख रुपए की कुट्टी काटने की मशीन भेंट की तो किसी ने 50 हजार रुपए
का म्यूजिक सिस्टम दान किया। लोग तन-मन-धन से गोसेवा में जुटे नजर आए। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र जैन ने संस्था की सेवा भावना की सराहना की और कहा कि "अपना घर आश्रम" आज एक आदर्श बन चुका है, जो समाज के
वंचित वर्गों के लिए सच्चा सहारा बन रहा है। इतना ही नहीं एक आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, पीछे की खाली विशाल भूमि में बबूल, सेजना
आदि के बीज रोपने की तैयारी है। भूमि कीदीवार निर्माण के लिए आवश्यक निधि के लिए बड़ी राशि को दरकार है। 
गोशाला मार्ग की हालत खराब
गौ शाला तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद
खराब है। गड्ढों में पानी भरा रहता है लोग परेशान होते हैं।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129