Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: सिर्फ शिक्षा विभाग में ई अटेंडेंस लागू करने को लेकर शिक्षकों में भारी विरोध, शिक्षक पहुँचे हनुमान जी की शरण में किया चालीसा का पाठ, जलाए केंडल, अब 30 को ज्ञापन

सोमवार, 30 जून 2025

/ by Vipin Shukla Mama
30 जून को जिलाधीश को सौंपेंगे ज्ञापन, आदेश निरस्त करने की हुंकार 
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में सिर्फ शिक्षकों पर लागू की गई ई अटेंडेंस व्यवस्था को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि यह व्यवस्था पूर्णतः अव्यवहारिक है और सिर्फ शिक्षकों पर ही व्यवस्था को लागू करना समाज में उन्हे अपमानित करने जैसा है। शिक्षक समाज में गुरु का स्थान रखता है। 70 से 80 प्रतिशत विद्यालय दूर दराज के ग्रामीण ईलाकों में हैं जहाँ मूलभूत व्यवस्थाओं को लेकर अव्यवस्थायें पूर्व से विद्यमान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्किंग जैसी तकनीकि, प्राकृतिक एवं व्यवहारिक समस्याओं को लेकर शिक्षक, ई अटेंडेंस जैसी तकनीकि व्यवस्था पर सटीकता से कैसे बल पाएगा। पूर्णतः मोबाईल पर आधारित ई अटेंडेंस व्यवस्था मोबाईल नेटवर्क न आने, खराब हो जाने, वार्जिंग व अन्य समस्या उत्पन्न होने पर शिक्षकों को परेशानी का कारण बनेगी।
शिक्षकों का यह भी कहना है कि अगर व्यवस्थाओं की खामियों में सुधार करना ही है तो पहले इस व्यवस्था को प्रदेश के सभी कार्यालयों एवं विभागों में लागू किया जाए तभी शासन के मंशानुसार लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
सात बार किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ विरोध स्वरूप जलाए केंडल
सिर्फ शिक्षकों पर ई अटेंडेंस व्यवस्था लागू करने को लेकर शिक्षक संगठनों नें भारी आक्रोश व्यक्त किया है। तथा विरोध प्रकट करते हुऐ गत दिवस शिक्षक हनुमान मंदिर माधव चौक पर पहुँचे जहाँ उन्होंने श्री हनुमान चालीसा का सात बार पाठ किया। तथा अगले कम में अमर शहीद तात्याटोपे शहादत स्थल पहुँचकर केंडल जलाकर सामूहिक रूप से विरोध प्रकट किया। तथा बदरवास, पिछोर, खनियांधाना ब्लॉक स्तर भी शिक्षकों द्वारा ज्ञापन दिया गया। शेष विकास खण्डों पर भी शिक्षकों द्वारा आगामी दिवसों में ज्ञापन दिया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन के समय मुख्य रूप से अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा, शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया, सुनील वर्मा, विपिन पचौरी, वेद प्रकाश शर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, जिला सविव वीरेंद्र अवस्थी, पोहरी ब्लॉक अध्यक्ष कपिल पचौरी, श्रीमती रानी वर्मा, रेखा शाक्यवाल, हेमशन हिण्डोलिया, कला राठौर, सीमा शिवहरे, रानी सैन, ममता खरे, कीरत लोधी, हरिवल्लभ शर्मा, महावीर मुदगल, संजय पाराशर, सतीश वर्मा, दिनकर नीखरा, दीपक भागोरिया, अशोक कुमार शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, भूपेन्द्र रघुवंशी, नरेन्द्र महोविया, रवीन्द द्विवेदी, विष्णु राठौर, दीपक मांझी, मनोज भार्गव, रामबाबू गुप्ता, शरद निगम, राधे मुदगल, जितेन्द्र शर्मा, ग्यासीराम ओझा, राधवेन्द्र सोनी, राजेन्द्र धाकड, संतोष शर्मा, रणवीर सिंह रावत, दिनेश शर्मा विपिन जैन संजय जैन विमल शर्मा हेमन्त जैमिनी राठौर सर फिरोज बेग, शरद गोस्वामी, गजानन्द शर्मा, बजमोहन सिंह, प्रदीप भार्गव, प्रदुम्न भार्गव, पवन शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, भारत रावत, राजेन्द्र जैन, सुल्तान सिंह वघेल आदि उपस्थित थे।
30 जून को जिलाधीश को ज्ञापन सौंप कर आदेश निरस्त करने की मांग करेंगे शिक्षक 
सिर्फ शिक्षकों पर लागू की गई अव्यवहारिक ई अटेंडेंस व्यवस्था निरस्त करने की मांग को लेकर 30 जून को  मुख्यमंत्री एवं  शिक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन शांय 5 बजे जिलाधीश को सौंपा जाएगा। संगठनों ने शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँचने की अपील की है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129