शिवपुरी। आखिर इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी से जो ट्र.सं.11085/11086 ग्वालियर-एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस अंचल को दिलवाई है। इस नई ट्रेन की शुरुआत 26 जून 2025 को 15:25 बजे ग्वालियर स्टेशन पर होने जा रही है। रेलवे ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस ट्रेन के नए शुरू किए गए ठहराव को हरी झंडी दिखाने को लेकर 26 जून को ग्वालियर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, इस ट्रेन को लाने वाले केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा एक समारोह आयोजित कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। बता दें कि सिंधिया खुद इसी ट्रेन में सवार होकर शिवपुरी और गुना तक आएंगे। उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें