Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग 2025 : समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे मुख्य अतिथि, कुछ देर में शुरू होगा फाइनल का महा मुकाबला

मंगलवार, 24 जून 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*ग्वालियर में MPL फाइनल का महामुकाबला, पुरुष व महिला टीमों में चंबल का दबदबा
ग्वालियर। केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री  ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया आज एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। अपने दौरे के दौरान वे श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) 2025 के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे, विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने प्रवास के दौरान कई निजी एवं समसामयिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। 
श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम बना आयोजन स्थल
12 जून से 24 जून 2025 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, शंकरपुर में किया जा रहा है, जो अब प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट का केंद्र बन चुका है। 
फाइनल मुकाबले की एक झलक
आज खेले जाने वाले फाइनल मुकाबलों में महिला टीम में चंबल घड़ियाल्स बनाम बुंदेलखंड बुल्स की टीमें दोपहर 3:30 बजे आमने सामने होंगी और वहीं पुरुष वर्ग में चंबल घड़ियाल्स बनाम भोपाल लियॉपर्ड्स का महामुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में शिरकत करेंगे ।
महिला क्रिकेट में रचा गया इतिहास
इस वर्ष का टूर्नामेंट कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। पहली बार महिला क्रिकेट टीमों को भी MPL में शामिल किया गया, जिससे प्रदेश की बेटियों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। कुल तीन महिला टीमों, चंबल घड़ियाल्स, बुंदेलखंड बुल्स और भोपाल वूल्व्स, ने इस लीग में भाग लिया। इससे महिला क्रिकेट को एक नई पहचान और प्रेरणा मिली।
पुरुष लीग में सात टीमों ने दिखाई प्रतिभा
MPL 2025 में पुरुषों की सात टीमों ने हिस्सा लिया और रोमांचक मुकाबलों के ज़रिए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें ग्वालियर चिताह, जबलपुर रॉयल लायंस, बुंदेलखंड बुल्स, रीवा जाग्वार्स, भोपाल लियॉपर्ड्स, चंबल घड़ियाल और पिंक पैंथर्स शामिल हैं।
क्रिकेट के जरिए नए क्षितिज की ओर
MPL का यह दूसरा संस्करण न केवल खेल के स्तर को ऊंचा उठाने में सफल हो रहा है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय मंच प्रदान करने में भी मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह आयोजन आने वाले समय में मध्यप्रदेश को क्रिकेट हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कदम है।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129