
#धमाका_न्यूज: थानों में हुआ बदलाव, पोहरी थाने की कमान नरेंद्र सिंह कुशवाह को, खनियाधाना टीआई अब गब्बर सिंह गुर्जर होंगे, कुछ अन्य बदलाव भी हुए
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को जिले के थानों में बदलाव कर दिया है। पोहरी टीआई रजनी चौहान और खनियाधाना टीआई सुरेश शर्मा को लाइन भेजते हुए इनके स्थान पर पोहरी थाने की कमान नरेंद्र सिंह कुशवाह को सौंपी है जबकि खनियाधाना टीआई अब गब्बर सिंह गुर्जर होंगे। इसी क्रम में एसआई अभिनव शर्मा को मगरौनी चौकी प्रभारी बनाया है। अब तक प्रभारी जूली तोमर अब नरवर थाना, बैजनाथ मिश्रा अब लुकवासा प्रभारी होंगे। शिखा तिवारी लुकवासा से कोतवाली, सीमा धाकड़ अब भटनावर चौकी प्रभारी, भोला राम पुरोहित अब थाना प्रभारी bamhaari, धर्मेंद्र गुर्जर अब थाना करैरा भेजे गए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें