शिवपुरी। क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी की युवा वीरांगना इकाई द्वारा 3 जून 2025 को मेंहदी एवं वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन दत्तोपंत ठेगड़ी भवन पर किया जा रहा है. वादविवाद प्रतियोगिता का विषय महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण रखा गया है. समाज क़े लिए आयोजित इन दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरुस्कार रु. 2100/नगद एवं प्रमाण पत्र इसी प्रकार द्वितीय एवं तृतीय को प्रमाणपत्र क़े साथ क्रमशः रु. 1100/एवं रु. 500/की नगद राशि प्रदाय की जावेगी. उक्त पुरुस्कार 15 जून को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह क़े दौरान दिए जावेगे. वर्तमान में युवा वीरांगना इकाई द्वारा समर कैम्प लगाकर मेंहदी एवं मेकअप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रतियोगिताओं हेतु पृथक प्रथक निर्णायक मंडल का गठन किया गया है।
वादविवाद प्रतियोगिता हेतु श्रीमति अनीता राजपूत, कु. मोहिनी चौहान एवं श्रीमति मनीषा सेंगर को नामित किया गया है।
इसी प्रकार मेंहदी प्रतियोगिता हेतु श्रीमति सोनाली चौहान, श्रीमति राखी सेंगर एवं श्रीमति ममता सिंह राजावत को नामित किया गया है. समस्त आयोजन क़े पर्वेक्षण का दायित्व श्रीमति पूनम चौहान एवं श्रीमति रश्मि तोमर को सौपा गया है. समाज क़े अधिक से अधिक प्रतिभागियों से सहभागिता की अपील की गयी है.










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें