मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया की यह मुलाकात सिंधिया के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। इस मुलाकात में मध्यप्रदेश के विकास को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया। दोनों नेताओं ने राज्य में विकास कैसे हो, लोगों का कल्याण कैसे हो और सरकारी योजनाओं को ठीक से कैसे चलाया जाए, इस पर बातचीत की। उन्होंने नए विचारों, डिजिटल सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने और गांवों में जरूरी सुविधाएं बढ़ाने पर खास ध्यान दिया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं को अच्छे से चलाने के लिए दोनों सरकारों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार के बीच तालमेल को महत्वपूर्ण बताया। इस मुलाकात में प्रदेश के विकास और लोगों की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने मिलकर काम करने और प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने और ग्रामीण इलाकों में सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया।
अंचल में चल पड़ी बातों की रेल
सीएम यादव और सिंधिया की इस मुलाकात का असर न सिर्फ गुना-शिवपुरी इलाके में बल्कि पूरे अंचल में हुआ है। बातों की रेल चल निकली है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें