खुशी का ठिकाना न रहा। उक्ति की इस शानदार उपलब्धि पर संस्था डायरेक्टर श्रीमती बिंदु छिब्बर ने उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उक्ति विद्यालय की छात्रा के रूप में एक all-rounder रहीं हैं। वे हर विधा में पारंगतरहीं चाहे नृत्य हो, मंच संचालन हो, राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS) की गतिविधियां हों अथवा खेल कूद सभी में उत्तम प्रदर्शन करते हुए कीर्तिमान स्थापित किए। उन्हें सम्मानित किए जाने के खास अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री पवन उपाध्याय, उपप्राचार्य श्रीमती सविता बंसल एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें