
#धमाका_न्यूज: अपना घर आश्रम गौशाला लुधावली शिवपुरी में गाय के हर्निया का सफल रहा जटिल ऑपरेशन
शिवपुरी। अपना घर आश्रम गौशाला लुधावली मे एक गाय पेट के हर्निया से पीड़ित थी गाय की हालत काफी गंभीर थी हर्निया के कारण उसका पेट का हिस्सा बाहर आ गया था जिससे उसे काफी दर्द एवं असुविधा हो रही थी जाँच के दौरान पता चला की हर्निया का आकार बहुत बड़ा था डॉक्टर की टीम द्वारा परीक्षण कर दिनांक 19.06.25 को ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। टीम ने सबसे पहले गाय को हल्का वेहोश करने वाला इंजेक्शन और लोकल अनेस्थीसिया दिया जिससे ऑपरेशन दौरान गाय को दर्द महसूस न हो उसके बाद गाय के हर्निया की थैली (लगभग 60 kg ) मे मेस लगाकर टांके लगाये गये | लगभग 4 घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद गाय पूर्ण रूप से स्वस्थ है |पशुपालन विभाग के डॉ मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ बाल कृष्ण शर्मा, डॉ हेमंत सिंह धाकड़ एवं डॉ योगेश समाधिया द्वारा गाय के हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन के दौरान गौशाला समिति के सदस्य श्री धर्मेंद्र अग्रवाल, श्री प्रवीण गुप्ता, श्री राजकुमार गोयल एवं सहायक श्री करन महौर, श्री राज लेहरी के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया वर्तमान मे गाय स्वस्थ्य है एवं पशुपालन की टीम द्वारा प्रतिदिन उपचार किया जा रहा है। उक्त ऑपरेशन जिले का पहला सफल ऑपरेशन है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें