* ‘कृष्ण योग स्टूडियो’ की डायरेक्टर सुश्री सुभाषिनी आचार्य द्वारा किया गया था विशेष योग सत्र का आयोजन
शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘कृष्ण योग स्टूडियो’ की संस्थापक एवं योग विशेषज्ञ सुश्री सुभाषिनी आचार्य द्वारा 'संध्या ग्रीन्स' परिसर में 11वां योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
सुबह के शांत और सकारात्मक वातावरण में आयोजित इस योग सत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और ध्यान से लेकर मानसिक शांति की तकनीकों तक, हर पहलू पर मार्गदर्शन दिया गया।
सुश्री सुभाषिनी आचार्य ने कहा, “योग केवल शरीर नहीं, मन और आत्मा को भी जाग्रत करने का माध्यम है। यह आधुनिक जीवन में संतुलन लाने की कुंजी है।
सत्र के अंत में सभी प्रतिभागियों को ‘योग दिवस सहभागिता अल्पाहार’ प्रदान किए गए और योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की प्रेरणा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें