Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: बड़े और चर्चित क्रिमिनल लॉयर ने बोला झूठ, जज ने भेजा जेल, देखिए video

शनिवार, 21 जून 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Bihar बिहार। ये बड़ा मामला बिहार के दरभंगा का है, जहां पेशे से एक वकील हत्या के मामले में आरोपी है उनका केस जिस कोर्ट में चल रहा है उसमें उन्हें शुक्रवार को पेश होना था लेकिन पेशी से छूट के लिए उन्होंने जनपद से बाहर होने का हवाला देकर छूट मांगी, लेकिन थोड़ी देर बाद उसी कोर्ट में अपने मुवक्किल के साथ उसकी पैरवी के लिए पहुंच गये। जज ने वकील के द्वारा कोर्ट में दी गयी जानकारी पर उनके झूठ को पकड़ लिया और जज ने कोर्ट में ही वकील को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया। पकड़े गये वकील की गिनती दरभंगा के बड़े और चर्चित क्रिमिनल लॉयर में होती है।
जानकारी के अनुसार जिले के चर्चित और बड़े क्रिमिनल लॉयर में गिने जाने वाले अंबर इमाम हाशमी करीब 32 साल पुराने हत्या के एक मामले में आरोपी थे। इसी मामले में तीन अन्य भी आरोपी थे। शुक्रवार को इसी मामले की व्यवहार न्यायालय में एडीजे तृतीय सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई के पहले ही लॉयर अंबर इमाम हाशमी ने फॉर्म 317 भरकर कोर्ट को यह जानकारी दी कि वह जिले से बाहर हैं।
                (Vairal video)
मामले में रोमांचक मोड़ तब आ गया जब सुमन कुमार दिवाकर की ही अदालत में लॉयर अंबर इमाम हाशमी एक दूसरे केस में बहस करने के लिए पहुंच गये। जिले से बाहर होने की जानकारी देने वाले जज को बहस के लिए पहुंचा देख जज ने लॉयर से पूछा कि आप तो अवकाश पर हैं तो बहस करने कैसे पहुंच गए? इसके बाद जज ने लॉयर को कस्टडी में लेने का आदेश दे दिया। इसके बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।जज के आदेश के बाद भारी पुलिस बल अदालत पहुंचा, जहां लॉयर अंबर हाशमी को कस्टडी में ले लिया गया। इससे वकीलों में रोष फैल गया है और वकील की रिहाई न होने पर बहिष्कार की चेतावनी दी है। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129