SHIVPURI शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी में अध्यक्ष हटाओ नपा बचाओ वाले बगावत के सुर थमने का नाम नहीं ले रहे। अब रविवार 22 जून को पार्षद गौरव सिंघल जिन्हें पीआईसी में से दूध में से मक्खी की तरह निकाल दिया गया अब वे मीडिया परेड में शामिल होकर अपना पक्ष रखेंगे। रविवार दोपहर 12 बजे उन्होंने प्रेस को न्योता दिया है। इससे साफ है कि नपाध्यक्ष के विरुद्ध फूंका जा रहा बिगुल बंद होने के बजाय अपनी आवाज तेज करता जा रहा है। जितनी भी बैठक हो रही है उनका कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा बल्कि पार्षद नपाध्यक्ष की कुर्सी हिलाने में जुट गए हैं।
तो क्या कलेक्ट्रेट में ही बैठक बे नतीजा ?
इसके पहले शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जसमंत जाटव ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के दरबार में बीजेपी पार्षदों की पेशी कराई थी, जिसमें
पार्षदों की नब्ज टटोलने की कोशिश हुई। पार्षदों ने वार्डों में काम न होने के आरोप लगाए। तब सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जाने के सपने दिखाए गए है लेकिन बिना बजट, फंड और धनराशि वाली फोकट नपा में किस तरह विकास की गंगा बहेगी समझ से परे हैं। उस पर भी पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष जानते कुछ नहीं मानते कुछ नहीं। यही कारण है कि बगावत पर उतारू पार्षद सुलह के लिए राजी नहीं हैं। इधर जसमंत जाटव से जब मीडिया ने बात की।
बीजेपी जिलाध्यक्ष जसमंत बोले, कुछ पार्षदों ने "अंटी मारकर खाई थी बगीचा दरबार में कसम"
कलेक्ट्रेट बैठक में आए भाजपा के जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव का मीडिया से कहना था कि प्रशासन को समस्याओं का समाधान करना है, इसलिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने पार्षदों द्वारा नपाध्यक्ष को पद से हटाने के संबंध में खाई गई कसम को लेकर कहा कि उनकी पार्षदों से बात हुई है। पार्षदों का कहना था कि उन्होंने तो अंटी मारकर कसम खाई थी, ऐसे में उस कसमका कोई औचित्य नहीं है। अध्यक्ष ने कहा कि अब 24 को दिल्ली दरबार में द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया इन पार्षदों की बैठक लेंगे वहीं बैठक से बाहर निकले पार्षदों ने कहा कि हम अपनी बात पर अटल रहेंगे।
वरिष्ठ नेता रामजी व्यास बोले, महाराज के निर्देश पर बुलाई बैठक
वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष पति रामजी व्यास ने कहा कि हमारी पार्टी की अध्यक्ष हैं और हम सभी प्रसाद बीजेपी के हैं इसलिए महाराज सिंधिया जी के निर्देश पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने बैठक बुलाई जिसमें हमारे पार्टी के अध्यक्ष जसमंत जाटव भी मौजूद थे, बैठक में रूपरेखा तय की गई है महाराज सर्वमान्य नेता है उनका निर्णय मान्य होगा।
मैं समस्याओं को समझना चाहता था, ताकि समाधान हो सके: कलेक्टर रवीन्द्र कुमार
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने इस पूरे
मामले पर कहा है कि नपा में कई दिनों से विवाद चल रहा है। इसी कारण से मैं पार्षदों से बात करके उनकी समस्या को समझना चाहता था, ताकि उनका समाधान किया जा सकें। उन्होंने बताया कि कुछ पार्षदों ने सीएमओ के संबंध में बोला है कि वह आफिस में नहीं बैठते हैं। कुछ ने नपा से फाइलें बाहर जाने की शिकायत कराई तो किसी ने चहेते ठेकेदारों को भुगतान किए जाने की। वहीं कुछ लोगों ने नपाध्यक्ष के संबंध में भी बताया। सभी की बात सुनी है कोई ठोस हल निकालने की कोशिश करेंगे।
इधर कांग्रेस पार्षदों ने बैठक में न बुलाने को लेकर नारेबाजी की तो कलेक्टर ने कहा मेरे लिए तो सभी बराबर हैं।
बैठक पर बैठक, जिद, नपाध्यक्ष को हटाओ
आपको बता दें कि नगर पालिका में नपाध्यक्ष और पार्षदों के बीच चल रहा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद को सुलझाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, विधायक देवेंद्र जैन एक बार पहले भी सर्किट हाउस में पार्षदों के साथ बैठक कर चुके हैं, परंतु विवाद थमने की बजाय और अधिक बढ़ गया। इसी के चलते शुक्रवार की देर शाम कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में पार्षदों की बैठक बुलाई थी। शाम को सभी भाजपा और भाजपा समर्थित पार्षदों के पास नपा से बैठक के संबंध में फोन पहुंचे। बैठक में कलेक्टर ने समस्या का मूल कारण जानने का प्रयास किया। हालाकि बैठक के बाद बाहर निकलकर आए पार्षदों का कहना था कि हमने भाजपा जिलाध्यक्ष व कलेक्टर को स्पष्ट कर दिया है कि इस नपाध्यक्ष को हटाओ तभी समस्या का समाधान हो पाएगा। वहीं कांग्रेसी पार्षदों ने इस पूरी बैठक को राजनीतिक बताते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर इसका विरोध किया। उनका कहना था कि अगर कलेक्टर ने शहर विकास के विषय पर या समस्याओं को लेकर पार्षदों को बैठक बुलाई है तो कांग्रेसी पार्षदों को क्यों नहीं बुलाया गया है। इसके अलावा अगर बैठक प्रशासनिक स्तर पर बुलाई गई है तो इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव क्या कर रहे हैं? कांग्रेसी पार्षदों ने इस संबंध में कलेक्टर के पास जाकर अपनी बात भी रखी। इस पर कलेक्टर ने कांग्रेसी पार्षदों की समस्याओं को भी सुना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें